सिंचाई बिभाग का अजब कारनामा,लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी नहीं बहा नंदौली कोटिया ड्रेन से बेतवा में पानी ,पानी बह रहा उल्टा
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥रिपोर्ट-- रामेंद्र भूषण पान्डेय/ अमानीगंज अयोध्या
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
अयोध्या:-अमानीगंज। ग्रामीणों के कई बर्षो की मांग पर नंदौली कोटिया ड्रेन की सफाई अधिशाषी अभियंता सिंचाई खन्ड द्वितीय सिंचाई विभाग अयोध्या द्वारा गत अप्रैल माह में करायी गयी।सफाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति करके केवल जे सी बी से हल्की घांस-फूस निकाल दिया तथा बिभाग के साथ बंदरबांट करके धनराशि भी निकाल लिया।ज्ञात हो कि नंदौली कोटिया ड्रेन से नंदौली ,इछोई झील के साथ साथ पूरे क्षेत्र का पानी निकलता है लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा सुल्तानपुर ब्रांच से आ रही झबरा माइनर भी इसी ड्रेन में गिरा दिया जिससे प्रतिबर्ष सिल्ट आकर नंदौली कोटिया ड्रेन में गिरती है और ड्रेन को जाम कर देती है और माइनर का पानी बेतवा में ना जाकर उल्टा इछोई झील की बहने लगता है तथा पूरे क्षेत्र के किसानों के सुंदर खेतों में पटरी के दोनों ओर यही पानी भर जाता है,जिससे यहां तक धान की फसल भी नहीं हो पाती इसी को लेकर ग्रामीणों ने इसे साफ कराने की मांग किया था किन्तु इतना महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद भी बिभाग वा ठेकेदार ने मिलकर धनराशि में बंदरबांट करके केवल खानापूर्ति कर दिया,इतना ही अपनी कमी छिपाने के लिए सफाई के बाद ड्रेन में पानी भी भरवा दिया जिससे कोई जांच भी ना हो सके।अब स्थिति यह है कि पहली बारिश के बाद ही पानी किसानों के कीमती खेतों में भरने लगा है जिसका नजारा अमानीगंज खन्डासा रोड पर भीखी का पुरवा वा करिया का पुरवा चौराहा के बीच से गुजर रही इस नंदौली कोटिया ड्रेन से ही दिखाई देनें लगता है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण की तुरन्त जांच करके पुनः सफाई कराने के साथ दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है तथा चेतावनी भी दी है कि यदि प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो आर पार की लड़ाई होगी।
No comments:
Post a Comment