Wednesday, 2 July 2025

कैप्टन राजेश तिवारी बने अयोध्या मंडल के डिविजनल चेयरमैन

 इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी 2025-26 की घोषणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल महासचिव श्री दीपक बजाज कोषाध्यक्ष श्री अवधेश अग्रवाल चयनित हुए ।

कैप्टेन राजेश कुमार तिवारी जो जनपद बाराबंकी के विगत दो वर्षों से चेयरमैन रहे उनको अयोध्या मंडल का डिविजनल चेयरमैन नियुक्त किया गया है । 

अब उनको बाराबंकी सहित अयोध्या अमेठी सुल्तानपुर जनपदों में एसोसिएशन की गतिविधियों को बढ़ाने एवं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों के विकास में सहयोग करना होगा ।

श्री तिवारी ने अयोध्या के नव नियुक्त चेयरमैन श्री सुमित जायसवाल बाराबंकी से श्री विधु गुप्ता एवं अमेठी से श्री हेमंत विक्रम सिंह जी के सहयोग से अयोध्या डिवीज़न में उद्योगों के उन्नयन में निरंतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया


No comments:

Post a Comment

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...