विद्यालय में बिना कार्य कराए लाखों घोटाला
रिपोर्ट-रामेंद्र भूषण पान्डेय/अमानीगंज अयोध्या
अमानीगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा जयराजपुर का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर की बाउंड्री वाल निर्माण, गेट, टाइल व रंगाई पुताई के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है प्रकरण की जानकारी उस समय हुई जब गांव सभा जय राजपुर निवासी आलोक कुमार ने Planingonline.gov.in पर जाकर निरीक्षण किया तो इस प्रकरण की जानकारी हुई की ग्राम प्रधान द्वारा बिना कार्य कराए ही भुगतान करा लिया गया है जिसके संबंध में आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40017720015661के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है कि ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वाल ,बेबी फ्रेंडली शौचालय, टाइल्स ,गेट ,रंगाई पुताई व वॉल पेंटिंग के नाम पर करीब ₹400000 का पेमेंट ले लिया परंतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर में आज तक ना तो बाउंड्री वाल निर्मित हुई ना ही गेट लगा न ही बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण हुआ और टाइल्स गेट भी नहीं लगा है न ही विद्यालय में वॉल पेंटिंग की गई है रंगाई पुताई का भी कार्य भी धरातल पर दिखाई नहीं देता है।
दूसरी शिकायत संख्या 40017 720016164 के माध्यम से आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2017 18 की कार्य योजना में रामप्रताप तिवारी के खेत से रमाशंकर पांडे के खेत तक भूमि विकास की कार्ययोजना बनाई गई उक्त कार्य को वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में दूसरा नाम देते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर से झील तक बगैर कुछ किए पैसा हड़प लिया गया जिसकी वर्क आईडी 314 90 05065/ एलडी/95848 62558 2308 8137 है जिसका जमीन पर कोई वजूद नहीं है।शिकायतकर्ता द्वारा मांग की गई है कि इन सभी प्रकरणों की जांच सक्षम अधिकारी से कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है। प्रकरण के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से जानकारी चाही गई तो सही जवाब नहीं दे पाए ।वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने शिकायतकर्ता के पुराने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना-पत्र पर फर्जी तारीख बनाकर शिकायत वापस लेने की बात कही वा कहा कि यदि वापस नहीं लोगे तो एफ आईआर दर्ज करा देंगे। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment