Wednesday, 10 July 2024

बर्फ में दबे मिले तीन भारतीय सैनिकों के शव, पिछले साल अक्टूबर में हुई थी घटना

 लद्दाख में एवलॉंच की चपेट में आये तीन भारतीय सैनिकों का शव 9 महीने बाद मिला। 


पिछले साल 28 अक्टूबर को हुई थी घटना। 


18700 फीट की ऊँचाई पर 9 दिन तक 10-12 घंटे की खुदाई करके क़रीब 1 टन बर्फ हटाने के बाद सैनिकों के शव तक पहुंचा गया है।


प्रकृति शहीदों के परिवारजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे 🙏🙏


No comments:

Post a Comment

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...