Thursday, 11 July 2024

रात 10 बजे की बड़ी खबरें

 रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* 


➡लखनऊ- योगी सरकार ने की उपवन योजना की शुरुआत, इस योजना से हरे भरे होंगे उत्तर प्रदेश के शहर, योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाई जाएगी, इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगा नगर विकास विभाग, भूजल स्तर में सुधार,जनभागीदारी को बढ़ावा देगी योजना, योजना के क्रियान्वयन के लिए आवंटित किया गया बजट, आवंटित किया गया 70 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट, नगर निगमों को 5 करोड़,नगर पालिकाओं को 1.5 करोड़ मिलेंगे, योजना के तहत पंचायतों को मिलेंगे 50 लाख रुपए


➡लखनऊ-युवाओं के भाषा कौशल को निखारने के लिए अनूठी पहल, अब मुफ्त में विदेशी भाषा सीख सकेंगे स्टूडेंट्स,प्रोफेशनल्स , कौशल विकास मिशन के तहत मुफ्त मिलेगा विदेशी भाषा का प्रशिक्षण, मुफ्त मिलेगा फ्रांसीसी, स्पेनिश और जर्मन भाषा का प्रशिक्षण, पहले चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में शुरू होगा प्रशिक्षण, पहले चरण में कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में भी होगा प्रशिक्षण, लखनऊ की विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण, यूपीएसडीएम के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीकरण


➡लखनऊ- लखनऊ में डिजिटल हाउस अरेस्ट का मामला सामने आया, नरेश सक्सेना की डिजिटल हाउस अरेस्टिंग के बाद दूसरा मामला, इंदिरा नगर निवासी महिला मानवी मेहरोत्रा साइबर ठगों का शिकार, अज्ञात साइबर जालसाजों ने महिला के मोबाइल पर की कॉल, साइबर जालसाजों ने अपने को CBI अधिकारी बताकर की कॉल , मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का हवाला देकर जाल में फंसाया, जालसाजों ने अरेस्ट वारंट भेज कर किया डिजिटल हाउस अरेस्ट , साइबर जलसाजों ने जांच के नाम पर पीड़ित से पैसा कराया ट्रांसफर, 13 लाख 73 हजार से अधिक रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर, पीड़ित महिला को साइबर ठगी का बाद में हुआ एहसास , पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने पर अज्ञात के खिलाफ कराई FIR, साइबर क्राइम टीम ने एफआइआर दर्ज की जांच शुरू, आज पीड़ित महिला की पूरी रकम जालसाजों से कराई वापस, परिजनों ने साइबर थाना की पुलिस का किया आभार व्यक्त


➡लखनऊ- बांदा एसडीएम विकास यादव निलंबित किये गए , जनहित काम में लापरवाही पर नरैनी के एसडीएम निलंबित , फिरोजबाद के बाद अब बांदा में एसडीएम निलंबित हुए , जनहित के प्रकरणों के निस्तारण और पद के दुरुपयोग में निलंबित, एसडीएम कार्यालय के बाहर एमएलसी ने धरना दिया था, एमएलसी के विद्यालय की रिपोर्ट दबाए बैठे थे एसडीएम


➡लखनऊ- श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास कार में लगी आग , कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान , स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आलमबाग क्षेत्र के श्रृंगार नगर की घटना, श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास कार में लगी आग , कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आलमबाग क्षेत्र के श्रृंगार नगर की घटना


➡लखनऊ- दरिंदे बाप ने 6 साल के प्रिंस को उतारा मौत के घाट, सौतेले बाप ने उतारा 6 साल के बच्चे को मौत के घाट, लोहे की सरिया से पीट-पीटकर की बच्चे की हत्या, हत्या में बच्चे की मां की भूमिका भी संदिग्ध, लिव इन रिलेशन में रह रहे थे दोनों युवक-युवती, काजल की पहले भी रायबरेली में हो चुकी थी शादी, पहले पति से झगड़ कर बच्चों को प्रेमी के पास ले आई थी काजल, किराए के मकान में रहते थे दोनों युवक और युवती, मकान मालिक ने पुलिस को दी घटना की सूचना, पुलिस ने आरोपी शिव शक्ति मिश्रा को किया गिरफ्तार, बच्चों की मां से भी पुलिस ने की देर तक पूछताछ, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ- सुधांशु त्रिवेदी के भाई के लखनऊ आवास पर हुई चोरी, इंदिरा नगर सेक्टर 21 में स्थित है निजी आवास, 2 महीने से बंद था मकान पहुंचने पर हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं सुधांशु त्रिवेदी, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला


➡कानपुर देहात- , नहर पुल की रेलिंग टूटने का मामला, खबर चलने के बाद हरकत में आया विभाग, खबर चलने के बाद टूटी रेलिंग का कार्य शुरू, इस पुल से हजारों वाहनों का रहता हैं आवागमन, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर नहर पुल का मामला


➡बाराबंकी- शिक्षकों द्वारा डिजिटल हाजिरी के विरोध का मामला, BSA ने शिक्षकों का 3 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये, 3 दिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई, शिक्षकों के 3 दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए, डिजिटल अटेंडेंस का शिक्षक,कर्मचारी कर रहे थे विरोध, BSA ने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी 


➡बाराबंकी-  अमर दिव्यांग आश्रम के डायरेक्टर पर लगा आरोप, 2 मूक बधिर किशोरियों के साथ दुष्कर्म,अपहरण का आरोप , आश्रम की कोषाध्यक्ष ने ही डायरेक्टर पर लगाया आरोप, आश्रम के डायरेक्टर और उसके साथी पर लगाया आरोप, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी ने पूर्व में एक केस दर्ज कराया था, कोषाध्यक्ष ने रूपये के लेनदेन के विवाद में केस दर्ज कराया था, हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 


➡एटा- संदिग्ध हालत में युवक ने नहर में लगाई छलांग, अभी तक नहीं लगा युवक का कोई सुराग, पुलिस स्थानीय गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, युवक को निकालने के लिए चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, मारहरा के मोहल्ला कम्बोह का बताया जा रहा है निवासी, मिरहची क्षेत्र के कुटैना पुल हजारा नहर की घटना


➡देवरिया- पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र पहुंचे देवरिया, आगामी त्यौहार मोहर्रम,कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की, समस्त CO और थाना अध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, पुलिस कर्मियों को क्षेत्रों में पैदल गस्त करने का दिये निर्देश , शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की की अपील.


➡बांदा- एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला एक्सप्रेस, राजेन्द्र सिंह जसपुरा से प्रभारी निरीक्षक बदौसा, सविता श्रीवास्तव बदौसा से प्रभारी महिला थाना, रामदिनेश तिवारी थाना अध्यक्ष कालिंजर, मोनी निषाद थाना अध्यक्ष जसपुरा, जयचंद्र सिंह थाना अध्यक्ष कालिंजर से थाना गिरवा, कृष्ण प्रताप सिंह थाना गिरवा से थाना जसपुरा


➡बरेली- एसएसपी ने दारोगा विक्रांत आर्य किया निलंबित, नामजद अभियुक्त से रिश्वत लेकर नाम हटाया था, उसके स्थान पर ड्राइवर का नाम से दाखिल किया आरोप पत्र, SSP की जांच में दारोगा विक्रांत आर्य पाया गया दोषी, बहेड़ी थाना क्षेत्र की भुडिया कॉलोनी चौकी में तैनात था. 


➡मुरादाबाद- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, ‘विधानसभा उपचुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे’, उपचुनाव दस की दस सीट जीतेंगे- भूपेंद्र चौधरी, योगी सरकार में कानून का राज है- भूपेंद्र चौधरी


➡सीतापुर- विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के ईंटगांव की घटना


➡सीतापुर- भाईओं और बहनोई के रिश्तेदारों के बीच मारपीट, अपनी बहन को विदा कराने गए भाईओं से विवाद, लाठी-डंडों से आपस में भिड़े दोनों पक्ष,3 लोग घायल, दोनों पक्षों ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना , महमूदाबाद थाना क्षेत्र के बसहा गांव की घटना


➡जालौन- तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के उरई-कोंच रोड पर हादसा


➡बस्ती- अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, एमपी/एमएलए कोर्ट में अमरमणि की अर्जी खारिज, न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने जमानत अर्जी खारिज की, अमरमणि के लंबे आपराधिक इतिहास का दिया हवाला, 6 दिसम्बर 2001 में को राहुल का हुआ था अपहरण, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था अपहरण का मुकदमा, अमरमणि के लखनऊ आवास से राहुल हुआ था बरामद, 2001 में ही अमरमणि की लखनऊ में हुई थी गिरफ्तारी


➡एटा- आगामी कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर कार्रवाई, भीड़ वाले इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, SDM ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे से अतिक्रमण हटवाया, जलेसर में चला प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर


➡बहराइच- आम तोड़ने गई किशोरी की डूबकर मौत, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से किशोरी की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम


➡शामली- शामली में युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात, करीब 17 साल की युवती से व्यक्ति ने रेप किया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र गांव मुंडेट की घटना


➡कन्नौज- पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार , ठगे गए 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद, रिटायर फौजी के उड़ाए थे 4 लाख रुपये, मोबाइल नंबर के जरिये उड़ाए थे रुपये, चौधरी सराय निवासी पूर्व फौजी से की थी ठगी


➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, रजबहा किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली पुरवा के पुरवा रजबहा का मामला


➡उत्तरकाशी- भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी केशवगिरी महाराज , महाराज को प्रशासन ने भूख हड़ताल से उठाया, छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी केशवगिरी, बड़कोट में पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग, उत्तरकाशी जिले के नगर पालिका बड़कोट का मामला.


➡दिल्ली- कल अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त होगी, कल केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज था, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज था, कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI मामले में भेजा था.


➡दिल्ली-दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान, DDA ने अमीरों के फॉर्म हाउस बचाने के लिए काटे पेड़-सौरभ, बिना परमिशन दे दी सैकड़ों पेड़ों की आहुति-सौरभ, SC की इजाज़त के बिना पेड़ नहीं काटे जा सकते-सौरभ, एलजी के अधीन डीडीए 1100 पेड़ काट डाले- सौरभ.


➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया, राजनाथ सिंह एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती हैं, बैकपेन की शिकायत पर एम्स में भर्ती कराया गया , स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वह स्थिर हैं


➡दिल्ली- अग्निवीरों पर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सीआईएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण, CISF में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट, CISF महानिदेशक नीना सिंह ने दी जानकारी


➡दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी लॉ के फैकल्टी ने वाइस चांसलर को लिखा पत्र , डीयू एलएलबी सिलेबस में मनुस्मृति पढ़ाने की तैयारी-सूत्र

Wednesday, 10 July 2024

बर्फ में दबे मिले तीन भारतीय सैनिकों के शव, पिछले साल अक्टूबर में हुई थी घटना

 लद्दाख में एवलॉंच की चपेट में आये तीन भारतीय सैनिकों का शव 9 महीने बाद मिला। 


पिछले साल 28 अक्टूबर को हुई थी घटना। 


18700 फीट की ऊँचाई पर 9 दिन तक 10-12 घंटे की खुदाई करके क़रीब 1 टन बर्फ हटाने के बाद सैनिकों के शव तक पहुंचा गया है।


प्रकृति शहीदों के परिवारजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे 🙏🙏


मिल्कीपुर में बनेंगे दो नये विद्युत उपकेंद्र

 मिल्कीपुर में बनेगा दो नया उपकेंद्र, उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से निजात।


आरडीएसएस के तहत जर्जर लाइनों का नवीनीकरण व उप केन्द्रों का कराया जा रहा मरम्मत। 


मिल्कीपुर, अयोध्या।

प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समय-समय पर महत्वाकांक्षी योजना चला कर लाभान्वित कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के हित में चलाई गई एक मुफ्त समाधान योजना, किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल ब्याज माफी की योजना, स्मार्ट मीटर का सर्वे सहित अन्य योजना चलाई जा रही है। वही मिल्कीपुर में बार-बार बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मिल्कीपुर खंड के प्रभारी अधिशाषी अभियंता के रूप में कार्य कर रहे उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए मिल्कीपुर के अमरगंज तथा मोतीगंज में दो नए उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर लाइन के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और मिल्कीपुर उपखंड के अंतर्गत 4 नए फीडरो का भी निर्माण किया जा रहा है साथ ही साथ कुमारगंज में किसानों को बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए 11केवी का नया फीडर इंडोडच बनाया जा रहा है । स्मार्ट मीटर का सर्वे कार्य चल रहा है जल्द ही स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू होगा इससे लोगो के गलत बिल की समस्याओं से निजात दिलाया जा सकेगा। किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल में 15 जुलाई तक ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत अपना मार्च 2023 तक का बिजली बिल जमा कराकर किसान मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अति भार के चलते चार फीडरो को अलग-अलग किया गया


है।

Thursday, 4 July 2024

कुमारगंज में विद्या क्लासेज एवं डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

 



कुमारगंज में विद्या क्लासेस एवं डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।                                                   



जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कुमारगंज के ग्राम सभा अकमा में बीते बुधवार 11:00 बजे करीब विद्या डिजिटल लाइब्रेरी एवं विद्या कोचिंग सेंटर के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन LLB,MSC, होल्डर एवं फाउंडर शुभम तिवारी पुत्र वरिष्ठ पत्रकार लल्लन तिवारी एवं उनके सहायक मित्र व डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप यादव ने स्पेशल चीफ गेस्ट राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के प्रिंसिपल माननीय डॉक्टर रमेश मिश्रा के कर कमल के द्वारा फीता काटकर नारियल फोड़कर एवं सरस्वती माता की पूजा और तस्वीर पर माल्यार्पण कर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। जिसमें डॉक्टर रमेश मिश्रा ने बच्चों के बेहतर भविष्य और डिजिटल लाइब्रेरी से होने वाले लाभ के बारे में छात्रों और आए हुए गणमान्य एवं सभ्रांत लोगों को बताया। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों के बौद्धिक विकास एवं आने वाले कंपटीशन के क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी बहुत ही सहायक है, इसका लाभ हर छात्र को लेना चाहिए। जिन बच्चों के घरों में शिक्षा का माहौल नहीं मिल पाता उनके लिए डिजिटल लाइब्रेरी एक वरदान की तरह है, अतः इसका लाभ सभी बच्चों को लेना चाहिए।                          

वही संस्थान के फाउंडर शुभम तिवारी ने डिजिटल लाइब्रेरी में सुविधाओं के बारे में आए हुए गणमान्य लोगों को अवगत कराया उन्होंने बताया की हमारे इस संस्थान में वातानुकूलित एवं शांत वातावरण की व्यवस्था है, शुद्ध आरो का पानी और स्वच्छ एवं साफ टॉयलेट मीटिंग रूम ऑफिस एवं लंच रूम की अलग से व्यवस्था है,और सबसे बड़ी बात बड़े ही पीसफुल माहौल में आप पढ़ाई का आनंद ले सकते हैं। और पढ़ाई हेतु सारी सामग्री जिसमें हिंदी व अंग्रेजी मासिक पत्रिकाएं सहित कंप्यूटर वाई-फाई आदि की भी व्यवस्था की गई है। वही विद्या क्लासेस के फाउंडर शुभम तिवारी व डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप यादव ने बताया नई शाखा विद्या डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से कुमारगंज क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा ,और छात्रों को कोचिंग क्लास करने हेतु शांत वातावरण भी मिलेगा। साथ ही वन महोत्सव पखवाड़ा होने के कारण सभी सम्मानित जनों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर "कृष्णा देवी राम सुंदर प्रशिक्षण संस्थान" बखौली के प्रधानाचार्य अनिल पांडे, "सूर्या न्यूज़ इंडिया" के फाउंडर एवं डायरेक्टर सूरज कौशल, पत्रकार दिवाकर चंद्र, सुहेल सिद्दीकी, समाजसेवी रामजी पाल,सेवानिवृत अध्यापक राम उजागिर तिवारी, शिक्षक पवन तिवारी सहित तमाम छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सहयोगिजन ,और सभ्रांत जन मौजूद रहे।

Wednesday, 3 July 2024

बीते 20 वर्षों में भी नहीं हो सका गांव में एक सड़क का निर्माण,आज भी लोग कीचड़ भरे गड्ढे से चलने को मजबूर

 विकास से कोसों दूर जोरिया पूरे भीखी, लगातार तीन पंचवर्षीय कार्यकाल में नहीं हुआ एक भी कार्य 


"खाता ना बही जो प्रधान जी कहैं वही सही"



अयोध्या अमानीगंज। लगातार दो पंचवर्षीय कार्यकाल के सरपंच देवी प्रसाद गोस्वामी की नाराज़गी कहें या पंचायत सचिव और प्रधान प्रतिनिधि की अनबन लेकिन झेल रहे हैं ग्राम वासी। मिल्कीपुर तहसील की यह ग्राम सभा अधिकांशतः किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में बनी रहती है। जनता से जुड़े मुद्दे बीते वर्षों से लगभग गायब हो चुके हैं यहां वोट की राजनीति शुरू से ही हाबी है जहां से मिला सरपंच जी को वोट वहां हुआ काम नहीं तो कोई ना कोई बहाना, हां ,नहीं तो कहना ही नहीं है।बात करें जोरिया की तो यहां सभी सामान्य वर्ग के और लगभग दस घर हैं लेकिन दो पंचवर्षीय कार्यकाल बीतने को है पर यहां ना सड़क ना पेयजल के लिए शुद्ध पानी ना ही जल निकासी की व्यवस्था जैसा कोई कार्य हुआ। ग्राम वासियों को आने जाने के लिए एक खड़ंजा लगभग सन् 2000 में लगाया गया था लेकिन अब उसमें गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं जिसके बारे में कई बार कहा गया तो सरपंच जी का एक ही रटा रटाया जबाब पैसा आते ही करायेंगे लेकिन आज तक नहीं हुआ, वृक्षारोपण कई बार कराया, लेकिन एक भी पेड़ नहीं लगे सब देखरेख के अभाव में सूख गये ।साफ सफाई की बात करें तो गांव में सफाई कर्मी कभी आया ही नहीं।एक तालाब की खुदाई शुरू किया गया पूर्व प्रधान द्वारा तो उसमें भी बंदर बांट हो गयी और आज तालाब देखने से लगता है कि इस पर कोई कार्य हुआ ही नहीं।एक 200 मीटर कच्चे चकमार्ग जिससे इस गांव और मुख्य ग्राम भीखी का पूरा के लोग आते-जाते हैं जिस पर खड़ंजे की मांग कुछ दिनों से की जा रही है लेकिन कभी प्रस्ताव तो कभी धनाभाव तो कभी पंचायत सचिव से मनमुटाव के कारण आज तक यह छोटा सा काम भी नहीं हो सका। मुख्य राजस्व गांव की बात करें तो यहां के लोगों को मुख्य मार्ग तक आने जाने के लिए एक ही पक्की सड़क है जिस पर बारिश में अमानीगंज खंडासा मुख्य मार्ग से गांव की तरफ मुड़ते ही भयंकर जल-भराव रहता है जिसमें अबतक गिरकर कई लोग चोट खा चुके हैं इसके समाधान के लिए एक नाले का निर्माण शुरू हुआ लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका और इस बारिश में भी लोग गंदे कीचड़ युक्त पानी से होकर ही जायेंगे। ग्राम वासियों के अनुसार यहां पहले सामान्य वर्ग की सीट होने की उम्मीद पर एक लम्बरदार चुनाव मैदान में थे लेकिन अचानक सीट पिछड़ीं हो जाने से एक बार पुनः जनता ने वर्तमान प्रधान पर भरोसा जताया, लोगों के अनुसार लम्बरदार और निवर्तमान प्रधान एक ही खेमे के हैं और मददगार भी हुए यहां तक कि बिना लम्बरदार के प्रधान जी कोई निर्णय स्वयं  नहीं लेते थे पर अब नाराजगी ऐसे कि प्रधान जी के हर काम में अड़ंगा। एक बीडीसी हैं उनको भी लम्बरदार की ही मदद से जीत हासिल हुई लेकिन उनका आजतक कोई काम नहीं हुआ यहां तक कि उनके आने जाने वाले मार्ग पर खड़ंजे का प्रस्ताव हुआ तो लेकिन केवल कागजों में ही। वैसे लम्बरदार के बारे में एक बात चर्चित है कि जिसका खाया उसी को नुक्सान पहुंचाया, कमोबेश दोनों लोगों की राजनीति के चक्कर में जनता वेहाल है और विकास कार्य ठप है।


भोले बाबा के समर्थक अब हथियारों से डरा रहे मीडिया को

 मैनपुरी : भोले बाबा के समर्थकों का वीडियो हुआ वायरल


हाथ में हथियार लेकर मीडिया के पास आए समर्थक 


मीडिया को डराने के लिए बाबा के समर्थक हथियार लाए 


बाबा के आश्रम के बाहर जमा होने लगे बाबा के समर्थक


भोले बाबा नारायण साकार हरि हमारे भगवान हैं-


समर्थक.

बेसिक स्कूलों में जलभराव

 शिक्षा क्षेत्र मवई के दर्जनों कंपोजिट तथा प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में कीचड़ युक्त जल भराव होने से छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को हो रही परेशानियां 




अयोध्या जनपद के रुदौली क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड/ शिक्षा क्षेत्र मवई के दो दर्जन से अधिक कंपोजिट तथा प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में कीचड़ युक्त जलभराव होने से कुछ और कहानी बयां कर रहा है। प्राथमिक विद्यालय हमीरपुर, कंपोजिट विद्यालय बाबा बाजार, प्राथमिक विद्यालय धनौली, प्राथमिक विद्यालय पठान पुरवा, कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर, प्राथमिक विद्यालय दुर्गीं का पुरवा, जूनियर हाई स्कूल जयसुखपुर, प्राथमिक विद्यालय कामापुर, कंपोजिट विद्यालय नेवाजपुर ,प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, सहित अन्य विद्यालयों के परिसर में जल-भराव होने के कारण विकास कार्यों का पोल खोल दिया है।

उक्त कंपोजिट तथा प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा तथा कीचड़ युक्तजलभराव ,परिसर में उगी बड़ी-बड़ी घास स्वच्छ भारत सुंदर भारत के उद्बोधन की धज्जिया उड़ा रही है संबंधित ग्राम प्रधान, प्रधाना ध्यापक और ब्लॉक विभाग के अधिकारी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है अभिलेखों में स्वच्छता शत प्रतिशत भले हो, परंतु मौके पर स्थिति बद से बद्तर, उपर्युक्त सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षारत छात्र- छात्राओं को कीचड़ युक्त पानी से होकर जाना पड़ रहा है अपने-अपने शिक्षण कच्छ ,उक्त विद्यालयों में के चतुर्दिक उत्थान तथा विकास के नाम पर हुई घपलेबाजी, जिसका जीता जागता प्रमाण है कीचड़ युक्त जलभराव जो है सामने दिखाई पड़ रहा है।उपर्युक्त सभी विद्यालयों में शिक्षारत बालक /बालिकाओं तथा शिक्षकों को उक्त कीचड़ युक्त पानी में प्रवेश होकर शिक्षण कक्ष जाना पड़ रहा है। इस दूषित पानी से पांव में विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों का प्रकोप हो जाने की आशंका खाये जा रही, है, परंतु जल निकासी का समाचार प्रेषण तक कोई व्यवस्था किसी के भी द्वारा सुनिश्चित नहीं कराई गई ,जो चिंता का विषय बना हुआ है, जहां एक और शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन द्वारा बार-बार स्वच्छ भारत/ सुंदर भारत का नारा देकर नित नई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं, वही उक्त कंपोजिट तथा प्राथमिक विद्यालयों में कीचड़ युक्त जल भराव होने की कहानी कुछ और बयां कर रही है, अगर समय रहते उक्त जल निकासी की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया होता ,तो शायद यह दिन नहीं देखने पड़ते जिसका खामियाजा विद्यालयों में शिक्षार्जन कर रहे बालक/ बालिकाओं तथा शिक्षा दे रहे शिक्षकों को मौजूदा समय भुगतना पड़ रहा है,



ताबड़तोड़ हुई चोरी में खंडासा पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया

 प्रेस नोट थाना खण्डासा जनपद अयोध्या दिनांक 03.07.2024

*5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार तथा जनपद के 7 चोरी के मुकदमों का खुलासा एवं चोरी के माल की बरामदगी*


               श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के मार्गदर्शन, थानाध्यक्ष थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.07.2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के  विनायकपुर डबल नहर पुलिया ड्योढी मार्ग से समय करीब 05.05 बजे थाना खण्डासा में ग्राम इच्छोई, विनायकपुर, बोड़ेपुर,  थाना इनायतनगर, थाना रुदौली, थाना रौनाही जनपद अयोध्या  क्षेत्र के अन्तर्गत हुए चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण को चोरी किये गये घरेलू इलेक्ट्रिकल सामान, नकदी, जेवरात पीली धातु व सफेद धातु तथा 04 मोटर साइकिल आदि के  साथ खण्डासा पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गयी। 


गिरफ्तार अभियुक्तः-    

1. दीनानाथ पुत्र स्व0 मातादीन निवासी मोहली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 33 वर्ष।

2. अर्जुन पुत्र स्व0 राम सजीवन नि0 सेवला पूरे माली थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या उम्र 27 वर्ष।

3. सुनील कुमार पुत्र राम अम्बार नि0 पूरे गोसाई का पुरवा धौरहरा मुकन्दहा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 26 वर्ष।

04. अवधेश पुत्र जगन्नाथ नि0 पूरे गोसाई का पुरवा धौरहरा मुकन्दहा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष।

05. अनिल कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद नि0 अल्लीपुर खजुरी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष।


सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगः  1.मु0अ0सं0 -135/2024 धारा 457,380 आईपीसी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या।

2. मु0अ0सं0 142/2024 धारा 457/380 आईपीसी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या।

3. मु0अ0सं0 152/2024 धारा 457/380 आईपीसी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या।

4. मु0अ0सं0 331/24 धारा 379 IPC थाना रौनाही जनपद अयोध्या।

5. मु0अ0सं0 186/24 धारा 457/380 IPC थाना रुदौली जनपद अयोध्या।

6. मु0अ0सं0 297/2024 धारा 379 IPC थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या।

7. मु0अ0सं0 292/24 धारा 380 IPC थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या । 

बरामदशुदा माल व सम्बन्धित मु0अ0सं0 –

 32340 रु0 नगद ,  02 गैस सिलेण्डर,  1 चूल्हा, 04 LCD टीवी, 01 सेट टाप बाक्स, 01 इन्वर्टर, 03 बैट्री और एक लेपटाँप, 04 झटका मशीन , 1 मंगलसूत्र , 1 मंगलसूत्र का पेण्डेन्ट पीली धातु, 04 अदद पीली धातु की अंगूठी , 1 माथबेदी पीली धातु, 1 नाक की कील पीली धातु, 5 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2 जोड़ी पायजेब सफेद धातु, 2 कमर की करधन सफेद धातु, 14 जोड़ी बिछिया सफेद धातु,  1 जोड़ी बाला पीली धातु, 1 जोड़ी झाला पीली धातु

बरामद मोटरसाइकिल

1 हीरो स्प्लेण्डर मोटर साकिल चेचिस न0 MBLHAW118MHG67483 मो0सा0 नं0  UP42BF7730

2. TVS स्टार स्पोर्ट UP42M6738 चेचिस नम्बर MD625MF5481G56501

3. मो0सा0 हीरो होण्डा चेचिस नं0 MBLKC13EEBGD00045 नं0 UP 41Q2604

4. मो0सा0 हीरो सुपर स्पेलण्डर ब्लेक सिल्वर कलर चेचिस नं0 MBLJAW171NGD10188 नं0 UP 42BK6999   

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. उ0नि0 श्री उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह  थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

2. उ0नि0 उ0नि0 सुधीर कुमार थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

3. उ0नि0 श्री हरिशंकर राय थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

4. प्र0उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

5. प्र0म0उ0नि0 निधि सिंह थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

6. प्र0उ0नि0 विक्रम सिंह थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

7. हे0का0 राजेन्द्र कुमार बिन्द थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

8. का0 धर्मेन्द्र यादव थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

9. का0 सौरभ यादव थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

  10.का0 राहुल गौतम थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

      11.का0 मुनीष कुमार थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

      12.का0 शरद कुमार थाना खण्डासा जनपद अयोध्या  

आपराधिक इतिहास –

.दीनानाथ पुत्र स्व0 मातादीन निवासी मोहली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 33 वर्ष

क्रं0 सं0 थाना/जनपद मु0अ0सं0 धारा

1. खण्डासा अयोध्या 330/2008 323/325/308/504 IPC

2. खण्डासा अयोध्या 277/2020 60(1)EX  ACT

3. खण्डासा अयोध्या 41/2014 45/380 IPC

4. खण्डासा अयोध्या 15/2022 4/25 A. ACT

5. इनायतनगर अयोध्या 11/2014 380/411/457 IPC


अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...