Tuesday, 18 July 2023
क्या सहारा की तरह इम्पररमीडिया इंटरटेनमेंट प्रा लि में लगा करोड़ों रूपया मिलेगा
करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाला इम्पररमीडिया के मास्टरमाइंड पर एफ आई आर तो हुआ दर्ज ,लेकिन अब पैसा कब तक मिलेगा बड़ा सवाल , क्या सहारा की तरह इन फर्जी कम्पनियों पर भी सरकार लेगी एक्शन🔥🔥🔥🔥🔥🔥
अयोध्या- मिल्कीपुर। मिल्कीपुर की जनता बार बार प्रशासन के सही देखरेख ना करने के कारण ठगी का शिकार हो रही है,इसी का एक नमूना कुमारगंज बाजार है जहां कई कम्पनियों ने अपने दफ्तर तो खोले लेकिन कब गायब हो गये ये पता जनता को तब लगा जब इनके खून पसीने की कमाई लेकर ये मास्टरमाइंड उड़ गए। अयोध्या जनपद के दक्षिणी भाग में स्थित मिल्कीपुर तहसील में पिछले कुछ दिनों से इन जालसाजों ने नजर गड़ा रखी थी,मौका पाते ही एक दशक से ज्यादा कम्पनियां खुली ,किसी ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के नाम पर रूपये जमा किये तो किसी ने अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते हुए रूपये जमा कराये और अब नौ दो ग्यारह हो गये जिसमें कुछ मास्टरमाइंड पकड़ में आ गए तो कुछ अभी भी उड़ रहे हैं।इन्ही सबके बीच गोमतीनगर लखनऊ से एक कम्पनी इम्परर मीडिया इंटरटेनमेंट प्रा लि के एजेंट भी फिल्मों में प्रमोशन के नाम पर एक लाख का एक माह में 24000 रूपये देने के नाम पर जमा कराने लगे।देखते ही देखते मिल्कीपुर, अमानीगंज, बीकापुर, हलियापुर के सैकड़ों लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी।साइबर सिटी जैसे कम्पाऊण्ड से कम्पनी चलना वो भी फिल्मों के नाम पर ,लोग समझ ही नहीं पाये।कम्पनी का आफिस अचानक से बंद होने के बाद आजतक नहीं खुला।एफ आईआर भी हुई किन्तु बडे़ नामचीनों जैसे अनारा गुप्ता का नाम आने से मामला वहीं का वहीं रह गया।और तो और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सर्बोदय इंटर कालेज रामगंज के कई अध्यापको वा कर्मचारियों के भी करोड़ों रुपए इस कम्पनी में डूब गये। कम्पनी के मास्टरमाइंड नरेश जैन,पंकज पांडेय ने जानकारी के मुताबिक दूसरी कम्पनी खोल ली और वहां भी लोगों को चूना लगा रहा है। अयोध्या न्यूज नेटवर्क परिवार से कई परिवारों ने अपने अपने दुःख भरे दास्तान बयां किये और प्रशासन से उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की।सवाल ये है कि ऐसी कम्पनियों पर शुरू में ही यदि कार्यवाही हो गयी होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते।आज गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के जमाकर्ताओं के लम्बे अरसे से जमा धन की वापसी से सम्बंधित पोर्टल लांच किया।देखना है कि बाकी इन जालसाजों पर सरकार कब एक्शन लेगी, और जनता की गाढ़ी कमाई की पूंजी कबतक वापस मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या
दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम...

-
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज ...
-
इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी 2025-26 की घोषणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल मह...
-
कोटिया फीडर की सप्लाई चरमराई, 48 घंटो से ग्रामीणों को करना पड़ रहा समस्या का सामना, धान की फसल हो रही बर्बाद अमानीगंज -अयोध्या।अयोध्या जिल...
No comments:
Post a Comment