Saturday, 20 February 2021

ना शव की हो पायी शिनाख्त,ना पकड़ा गया हत्यारा

बारह दिन बीतने के बाद भी नहीं चल पाया हत्यारे का सुराग,शव की भी नहीं हो पायी थी शिनाख्त 


#अयोध्या कुमारगंज।थाना कुमारगंज अंतर्गत सर्बोदय इं कालेज रामगंज कालेज के ठीक सामने 8 फरवरी को अधजली महिला का शव मिलने के बिषय में थानाध्यक्ष कुमारगंज ने वार्ता के क्रम में बताया कि शव की शिनाख्त के सभी प्रयास किये गये वा किये भी जा रहे हैं किंतु अब तक सफलता नहीं मिल पायी है। अपने सभी समाचार पाठकों से निवेदन है कि कृपया इस मैसेज को अधिक से अधिक सभी ग्रुपों के साथ जो भी आपके पास शोशल प्लेटफार्म है उस पर इस पोस्ट को शेयर करें,हो सकता है आपका एक शेयर कातिल को "जिस क्रूरता से हत्यारों ने हत्या करके फेंका था,और भाग गये थे" उसके किये की सजा दिला सके। यदि आपके आसपास कोई महिला जिसकी उम्र 28 से 32 साल के बीच में फरवरी माह में गायब हो गयी हो और अभी तक पता ना चल पाया हो तो भी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें, कृपया जनहित में व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें।किसी को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलने पर फोटो पर दिये गये नं पर सम्पर्क करें या हमारे नं 9454846645 पर सम्पर्क करें 

No comments:

Post a Comment

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...