Saturday, 20 February 2021

वन विभाग करा रहा खेल पर खेल

 कुमारगंज वन रेंज में वाचर बना लेखाकार सरकारी धन का कर रहा बंदरबांट।




मिल्कीपुर अयोध्या।

हैरिग्टनगंज क्षेत्र में अवैध कटान कराने वाले सरगना विकास दुबे को हटा देने का दावा कर रहा  कुमारगंज रेंज कार्यालय।

लेकिन आज भी अवैध कटान कराने वाले सरगना का भाई विवेक दुबे कुमारगंज वन रेंज कार्यालय का बना है लेखाकार।

अधिकारियों की मेहरबानी से सरकारी धन का कर रहा बंदरबांट।

जिस जगह पर हुई है इसकी तैनाती वहां पर नहीं बचे हैं कोई  पेड़।

ना शव की हो पायी शिनाख्त,ना पकड़ा गया हत्यारा

बारह दिन बीतने के बाद भी नहीं चल पाया हत्यारे का सुराग,शव की भी नहीं हो पायी थी शिनाख्त 


#अयोध्या कुमारगंज।थाना कुमारगंज अंतर्गत सर्बोदय इं कालेज रामगंज कालेज के ठीक सामने 8 फरवरी को अधजली महिला का शव मिलने के बिषय में थानाध्यक्ष कुमारगंज ने वार्ता के क्रम में बताया कि शव की शिनाख्त के सभी प्रयास किये गये वा किये भी जा रहे हैं किंतु अब तक सफलता नहीं मिल पायी है। अपने सभी समाचार पाठकों से निवेदन है कि कृपया इस मैसेज को अधिक से अधिक सभी ग्रुपों के साथ जो भी आपके पास शोशल प्लेटफार्म है उस पर इस पोस्ट को शेयर करें,हो सकता है आपका एक शेयर कातिल को "जिस क्रूरता से हत्यारों ने हत्या करके फेंका था,और भाग गये थे" उसके किये की सजा दिला सके। यदि आपके आसपास कोई महिला जिसकी उम्र 28 से 32 साल के बीच में फरवरी माह में गायब हो गयी हो और अभी तक पता ना चल पाया हो तो भी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें, कृपया जनहित में व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें।किसी को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलने पर फोटो पर दिये गये नं पर सम्पर्क करें या हमारे नं 9454846645 पर सम्पर्क करें 

Tuesday, 2 February 2021

जालसाजों की नजर अब ग्रामीण बुजुर्गों पर, आधार कार्ड और कालोनी के नाम पर घर से लेकर जाकर निकाल लिया पैसा, पुलिस प्रताणित ना करे इसलिए नहीं किया एफ आईआर

 जालसाजों की नजर अब ग्रामीणों पर, रिश्तेदार बन कर आधार कार्ड पर ऑफर के नाम पर बैंक में लें

जाकर निकलवाया पैसे ,और फिर रास्ते में छोड़कर हुआ फरार

अयोध्या-

थाना खंडासा अन्तर्गत भीखी का पुरवा निवासी राम केवल यादव पुत्र स्व राम दुलारे के घर राम केवल की पत्नी को जालसाज नें मोटरसाइकिल से ले जाकर महात्मा गांधी चौराहे पर स्थित ग्रामीण बैंक की मिनी शाखा से 10 हजार रूपये निकलवाया और पैसा लेकर  फरारहो गया ।घटना शुक्रवार दोपहर की है जब राम केवल खेत पर गये थे तभी लाल रंग की बाइक से एक ब्यक्ति आया और राम केवल की पत्नी को दीदी कहकर प्रणाम किया किन्तु पहॅंचान ना पाने पर उन्हें बहला-फुसलाकर विश्वास में ले लिया,और पूंछा कि जीजा कहां हैं। राम केवल की पत्नी ने बताया कि खेत में हैं इतना सुनते ही वह खेत में गया और  वहां रामकेवल कोआधार कार्ड पर चल रहे ऑफर  का भरोसा देकर 

 पैसा पैसा दिलवाने का भरोसा दिया बहला-फुसलाकर किसी तरह सब को बिश्वास में लेने के बाद वह राम केवल की पत्नी को लेकर बैंक गया और 10हजार रूपया निकलवा लिया,पैसा लेकर वापस बड़ी नहर सतनापुर तक आया,तभी कहने लगा थोड़ा काम बाकी रह गया आप यहीं बैठो अभी आता हूं कहकर चला गया।काफी समय बीतने के बाद भी जब वापस नहीं लौटा ,तब रोते हुए भुक्तभोगी ने घर पहुंच कर गांव में पूरी बात बताई। दूसरी घटना रूदौली कोतवाली के मलिक जादा रूदौली निवासी बहरईची के साथ इसी तरह हुई , जिसमें इसी तरह का जालसाज जो लालरंग की गाड़ी लेकर आया था और फूफा,बुवा के रिश्ते को लेकर घर पहुंचा और 

 आधार कार्ड पर चल रहे ऑफर के नाम पर अधिक पैसा व आवास आदि दिलाने का भरोसा दिया,भरोसा दिलाने के नाम पर 20हजार रूपये लगेगा, का बहाना लेकर हीरो एजेंसी रूदौली की ओर भुक्तभोगी को लेकर गया तथा वहीं से मोटरसाइकिल से उतारकर गायब हो गया।दोनों मामलों में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है वहीं जालसाजों की ऐसी हरकत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...