Monday, 13 July 2020

शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इनायतनगर: शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सेवरा इंटर कॉलेज का मामला
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मिल्कीपुर_अयोध्या
👉इनायतनगर थाना क्षेत्र के पारा मरेमा निवासी करीब 45 वर्षीय शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है शिक्षक की मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या किया जाना बताया जा रहा है।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम दुबे पुत्र माता प्रसाद दुबे उम्र करीब 45 वर्ष मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा मे सहायक अध्यापक पद पर अध्यापन कार्य कर रहे थे।
   

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की रात वह खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में सोने चले गए थे। सोमवार की अल सुबह परिवारी जनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में कमरे में पड़े देखा। जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।
      शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और उनके घर  कोहराम मच गया। शिक्षक के 90 वर्षीय वृद्ध पिता व परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि श्री दुबे की नियुक्ति मैनेजमेंट कमेटी द्वारा की गई थी। जिस पर न्यायालय के आदेश पर करीब 20 वर्षों से वेतन भी ले रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहते थे।
       शिक्षक घनश्याम दुबे विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य साथी शिक्षकों से भी अपनी व्यथा से अवगत कराया करते थे और कहा करते थे कि अब मैं जहर खाकर जान दे दूंगा।

      बताया जाता है कि साथी शिक्षक उन्हें गलत कदम उठाने से बराबर रोका करते थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शिक्षक की संदिग्ध मौत का खुलासा नहीं हो सका। हालांकि पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है। लेकिन ग्रामीण शिक्षक की मौत आत्महत्या मानकर चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...