Monday, 13 July 2020

शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इनायतनगर: शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सेवरा इंटर कॉलेज का मामला
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मिल्कीपुर_अयोध्या
👉इनायतनगर थाना क्षेत्र के पारा मरेमा निवासी करीब 45 वर्षीय शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है शिक्षक की मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या किया जाना बताया जा रहा है।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम दुबे पुत्र माता प्रसाद दुबे उम्र करीब 45 वर्ष मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा मे सहायक अध्यापक पद पर अध्यापन कार्य कर रहे थे।
   

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की रात वह खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में सोने चले गए थे। सोमवार की अल सुबह परिवारी जनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में कमरे में पड़े देखा। जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।
      शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और उनके घर  कोहराम मच गया। शिक्षक के 90 वर्षीय वृद्ध पिता व परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि श्री दुबे की नियुक्ति मैनेजमेंट कमेटी द्वारा की गई थी। जिस पर न्यायालय के आदेश पर करीब 20 वर्षों से वेतन भी ले रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहते थे।
       शिक्षक घनश्याम दुबे विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य साथी शिक्षकों से भी अपनी व्यथा से अवगत कराया करते थे और कहा करते थे कि अब मैं जहर खाकर जान दे दूंगा।

      बताया जाता है कि साथी शिक्षक उन्हें गलत कदम उठाने से बराबर रोका करते थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शिक्षक की संदिग्ध मौत का खुलासा नहीं हो सका। हालांकि पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है। लेकिन ग्रामीण शिक्षक की मौत आत्महत्या मानकर चल रहे हैं।

फतेहगंज से चौक तक कोरोनावायरस पाज़िटिव मरीज पाये जाने पर रोड सील

फतेहगंज रोड से चौक रोड 500 मीटर तक सील किया गया


अयोध्या                                                                 

            कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फतेहगंज रोड से चौक रोड 500 मीटर तक सील किया गया मगर जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश के बाबजूद फतेहगंज के थोक व्यापारी से फुटकर ब्यापारी अपनी दुकानों को खोल कर जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है फतेहगंज के बयपारी ,कुछ कदमो की दूरी पर है फतेहगंज  चौकी तब भी उड़ाई जा रही थी धज्जियां प्रशासन नही देर रहा था ध्यान।

अयोध्या रामनगरी कोरोना रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़


रामनगरी अयोध्या में एक साथ 10 कोरोना बम फूटा संख्या हुई 165 कोतवाली नगर के देव नगर कॉलोनी नाका नवीन मंडी में निकला कोरोना पॉजिटिव मरीज मचा हड़कम्प

अयोध्या -जनपद में 10 और मिले कोरोना के नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 165.शहर के फतेहगंज,देव नगर कॉलोनी नाका नवीन मंडी व मुकेरी टोला में आये एक एक कोरोना मरीज। खंडासा अमानीगंज के एक ही परिवार के 4 लोग आए कोरोना पाजिटिव। *पूरा ब्लॉक के कुरकी मडना में एक व तारुन तकमीनगंज में एक व मसौधा के सरियावां रानी बाजार में आया एक कोरोना पाजिटिव मरीज।

Monday, 6 July 2020

शोक समाचार

ब्रैकिंग

अयोध्या- धर्मगंज।भिटारी निवासी 55 बर्षीय पूर्व प्रधान राम शंकर यादव का ब्रेन हैमरेज होने से निधन। क्षेत्र में शोक की लहर।

नहीं रहे डा डी एन यादव

शोक समाचार


अमानीगंज


सतनापुर बाजार के निवासी डा डी एन यादव का आकस्मिक निधन इंडियन नेवी में स्वास्थ्य अधिकारी रहे डाक्टर यादव का घर के सामने दो दिन पहले पैर फिसलने से हुआ था फैक्चर निजी चिकित्सालय में इलाज के समय ली अंतिम सांस

सतानपुर में आज हुआ अंतिम संस्कार क्षेत्र में शोक की लहर

कोरोना वायरस कबर के साथ हेल्थ इंश्योरेंस

*कोरोना वायरस*
 कवर के साथ --------
क्या आपने अपना एंव परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराया है...?
अगर नहीं कराये हैं तो आज ही समझे स्वास्थ्य बीमा का लाभ और अवश्य करायें परिवार का स्वास्थ्य बीमा...

प्लान ADITYA BIRLA, PLATINUM की महत्वपूर्ण विशेषतायें :--

👉अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराएं और हॉस्पिटल में लगने वाले खर्च से मुक्ति पाएं।

👉 यह एक फ्लोटर व व्यक्तिगत पोलिसी है, जिसमे एक ही प्रीमियम द्वारा सम्पूर्ण परिवार (पति, पत्नी व अधिकतम 3 बच्चे 25 वर्ष तक की उम्र के) वाह माता-पिता व सास-ससुर को भी शामिल किया जा सकता है ।

👉 बीमा राशि का उपयोग परिवार का एक सदस्य या सम्पूर्ण सदस्य अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते है ।

👉 प्रवेश की आयु सीमा 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्तियों की है ।

👉 पॉलिसी का नवीनीकरण आजीवन रहेगा ।

👉 45 वर्ष तक के व्यक्तियों की कोई मेडिकल जाँच की आवश्यकता नही।

🌟 पॉलिसी के लाभ 🌟

👉 लोकल एंबुलेंस, लाइफ़सेवर एंबुलेंस व एयर एंबुलेंस की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 
👉  All डे केअर  544 बीमारियों के इलाज कवर
👉 गंभीर अवस्था में घर पर दिए गए उपचार का खर्च
👉 बीमित व्यक्ति को अंग दान करने वाले का भी अस्पताल का खर्च
👉 प्रत्येक  साल  में 4 बार  बिना किसी शुल्क के स्वास्थ परिक्षण ।
👉100% आटोमेटिक रिस्टोरशन सुविधा उपलब्ध बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम पर ।
👉 नो क्लेम बोनस  प्रतिवर्ष 20% की सुविधा
👉 भर्ती होने के 60 दिन पूर्व व छुट्टी होने के बाद 180 दिन तक लिए गए सम्पूर्ण उपचार का खर्च
👉कोई छुपी हुई शर्त नही
👉दुनिया भर में 10 हजार से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा
👉OPD BENEFITS-
डायबिटीज,अस्थमा ,ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल संबंधी बीमारियों में  30 दिनों के बाद से ओपीडी   की सुविधा दी जाती है जिसमें डायबिटीज होने पर हर साल ₹15150 का ओपीडी भी दिया जाएगा।
👉 महीने में मात्र 13 दिन 10000 कदम /प्रतिदिन चलें और  रिन्यूअल  पर 30% तक  की छूट प्राप्त करें।
🌟🌟 क्या और कब मिलता है 🌟🌟💊प्रथम दिन से घटना/दुर्घटना कवर है।
💊 प्रथम 30 दिन के बाद से अचानक से आने वाली सभी बीमारी कवर है । यहाँ तक कैंसर जैसी घातक वीमारी को भी  हम  कवर करेंगें।             💊 मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिनल डिटेचमेंट/मेक्युलेर डिजेनेरेशन, रीढ़ की हड्डी की गद्दी का खसक जाना, वेरिकॉजवेन्स, प्रोस्टेट ग्लैंड, नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, साइनस संबंधी रोग, टॉन्सिल्स, थॉयरोएड, हार्निया एवम् जन्मजात बीमारियां, गालब्लेडर, मूत्रतंत्र सम्बंधित रोग, पथरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, महिलाओं की आतंरिक बिमारियों, घुटने के जोड़ सम्बंधित व मेरुदंड सम्बंधित बिमारियों को 2 वर्ष के बाद से कवर किया जाता है ।

💊 पालिसी लेते समय पूर्व घोषित बिमारियों का कवर 3 वर्ष के बाद से है।

🌟हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मिलने वाले लाभ

👍 रूम रेंट
👍 डॉक्टर की फीस
👍 नर्सिंग चार्ज
👍 दवाइयों का सम्पूर्ण खर्च
👍 जांच का सम्पूर्ण खर्च
👍 एम्बुलेंस खर्च
👍 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की फीस
👍 ऑपरेशन खर्च

व बीमारी से सम्बंधित खर्च का भुगतान बिना किसी कैपिंग के पालिसी के नियमानुसार किया जाता है।

स्वयं व परिवार के स्वास्थ्य को सिक्योर करने के लिए सम्पर्क करें-
*Ramendra Bhushan pandey (SHIVANI ONLINE GROUP OF GENERAL INSURANCE)*
8318526579,9454846645
नोट--- *हमारे यहां सभी कम्पनी के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध हैं अतः अपनी आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए कोई भी प्लान लें। हमारे यहां सभी कम्पनी के मोटर इंश्योरेंस ,घर का बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल का बीमा,ब्यक्तिगत लोन,ब्यापार लोन,सभी बैंकों में निबेश आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। अतः अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सभी कम्पनी के प्लान की तुलना करने के बाद ही कोई प्लान लें।*

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...