Saturday, 23 May 2020

विद्यालय में बिना कार्य कराए लाखों का घोटाला

विद्यालय में बिना कार्य कराए लाखों घोटाला


रिपोर्ट-रामेंद्र भूषण पान्डेय/अमानीगंज अयोध्या

    अमानीगंज विकास खण्ड  के ग्राम सभा जयराजपुर का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर की बाउंड्री वाल निर्माण, गेट, टाइल व रंगाई पुताई के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है प्रकरण की जानकारी उस समय हुई जब गांव सभा जय राजपुर निवासी आलोक कुमार ने Planingonline.gov.in पर जाकर निरीक्षण किया तो इस प्रकरण की जानकारी हुई की ग्राम प्रधान द्वारा  बिना कार्य कराए ही  भुगतान करा लिया गया है जिसके संबंध में आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40017720015661के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है कि ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वाल ,बेबी फ्रेंडली शौचालय, टाइल्स ,गेट ,रंगाई पुताई व वॉल पेंटिंग के नाम पर करीब ₹400000 का पेमेंट ले लिया परंतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर में आज तक ना तो बाउंड्री वाल निर्मित हुई ना ही गेट लगा न ही बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण हुआ और टाइल्स गेट भी नहीं लगा है न ही विद्यालय में वॉल पेंटिंग  की गई है रंगाई पुताई का भी कार्य भी धरातल पर दिखाई नहीं देता है।



दूसरी शिकायत संख्या 40017 720016164 के माध्यम से आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2017 18 की कार्य योजना में रामप्रताप तिवारी के खेत से रमाशंकर पांडे के खेत तक भूमि विकास की कार्ययोजना बनाई गई उक्त कार्य को वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में दूसरा नाम देते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन नगर से झील तक बगैर कुछ किए पैसा हड़प लिया गया जिसकी वर्क आईडी 314 90 05065/ एलडी/95848 62558 2308 8137 है जिसका जमीन पर कोई वजूद नहीं है।शिकायतकर्ता द्वारा मांग की गई है कि इन सभी प्रकरणों की जांच सक्षम अधिकारी से कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही  की मांग की है। प्रकरण के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से जानकारी चाही गई तो सही जवाब नहीं दे पाए ।वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने शिकायतकर्ता के पुराने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना-पत्र पर फर्जी तारीख बनाकर शिकायत वापस लेने की बात कही वा कहा कि यदि वापस नहीं लोगे तो एफ आईआर दर्ज करा देंगे। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है।

Sunday, 3 May 2020

हरियाणा के गुड़गांव में हाटस्पाट मे हालत दयनीय।

 हाटस्पाट का दर्द--- मेरा नाम हरीश चंद्र मिश्रा है

मैं ग्राम पोस्ट डूंडाहेड़ा लीलू सरपंच वाली गली मकान नंबर 667 निकट कापासेड़ा बॉर्डर गुड़गांव हरियाणा में रहता हूं सर यहां पर 22 /4/2020 को एक पॉजिटिव केस मिला था तब से आज तक बिल्डिंग को सेनीटाइजर भी नहीं किया गया उसके बाद तीन आदमी का सैंपल ले गए थे जिनकी रिपोर्ट 6 दिन बाद आई पॉजिटिव और हम लोगों को 14 दिन के लिए कोरटीन कर दिया गया था फिर भी वह तीनों बंदे मार्केट में बिल्डिंग में घूम रहे थे सर बताओ हम लोग सुरक्षित हैं तब से आज तक ना बिल्डिंग में किसी को राशन मिला ना पानी के लिए कोई पूछने वाला मकान मालिक पानी चलाने भी नहीं आता बिल्डिंग में 2 दिन पहले एक डे खिचड़ी आई थी जो रोड पर रख दी गई थी जो अभी तक वही चल रही है उसको उठाने को नहीं आया इस बिल्डिंग में करीब डेढ़ सौ आदमी फंसे हैं सर किसी तरह हम लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला जाए आपसे विनम्र निवेदन करता हूं

शोक समाचार

*शोक संदेश*
*डा ब प्र पा स्मा स इं का रामगंज अयोध्या के पूर्व शिक्षक श्री कृष्ण केवल पान्डेय (के.के.पान्डेय) जी का आज निधन।श्री पाण्डेय जी बिद्यालय मे ब्यावसायिक शिक्षा से जुड़े थे वा बिगत कुछ समय से उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की समस्या से पीड़ित थे।बिद्यालय परिवार की ओर से मृतक आत्मा को सादर श्रद्धांजलि। नारायण आपको उत्तम गति प्रदान करें , साथ ही परिवार को इस महान दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शान्ति:।*

Saturday, 2 May 2020

मिल्कीपुर जनपद-अयोध्या के प्रवासी घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें

इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी भाई नीचे दिए लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन सरलता से कर सकते हैं                                     https://surveyheart.com/form/5eabfee76a2e0442bff8870d

Friday, 1 May 2020

शिवानी आनलाईन ग्रुप आफ जनरल इंश्योरेंस

अब घर बैठे कोई भी इंश्योरेन्स (गाड़ी का बीमा, स्वास्थ्य बीमा वा टर्म इंश्योरेन्स) साथ ही परसनल व बिजनेस लोन करायें।

नोट--हमारे यहां सभी कम्पनी के इंश्योरेन्स उपलब्ध हैं।अत: पहले सभी कम्पनी में प्रीमियम चेक करें फिर सबसे कम प्रीमियम वाली कम्पनी से इंश्योरेंस करायें। सम्पर्क-8318526579,9454846645--

रामेंद्र भूषण पान्डेय प्रवक्ता तर्कशास्त्र डॉ ब प्र पा स्मा सर्बोदय इं का रामगंज अयोध्या

यू पी बोर्ड के बिषय अब दूरदर्शन पर

माध्यमिक शिक्षा परिषद के बिषय अब दूरदर्शन पर प्रसारित

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...