हाटस्पाट का दर्द--- मेरा नाम हरीश चंद्र मिश्रा है
मैं ग्राम पोस्ट डूंडाहेड़ा लीलू सरपंच वाली गली मकान नंबर 667 निकट कापासेड़ा बॉर्डर गुड़गांव हरियाणा में रहता हूं सर यहां पर 22 /4/2020 को एक पॉजिटिव केस मिला था तब से आज तक बिल्डिंग को सेनीटाइजर भी नहीं किया गया उसके बाद तीन आदमी का सैंपल ले गए थे जिनकी रिपोर्ट 6 दिन बाद आई पॉजिटिव और हम लोगों को 14 दिन के लिए कोरटीन कर दिया गया था फिर भी वह तीनों बंदे मार्केट में बिल्डिंग में घूम रहे थे सर बताओ हम लोग सुरक्षित हैं तब से आज तक ना बिल्डिंग में किसी को राशन मिला ना पानी के लिए कोई पूछने वाला मकान मालिक पानी चलाने भी नहीं आता बिल्डिंग में 2 दिन पहले एक डे खिचड़ी आई थी जो रोड पर रख दी गई थी जो अभी तक वही चल रही है उसको उठाने को नहीं आया इस बिल्डिंग में करीब डेढ़ सौ आदमी फंसे हैं सर किसी तरह हम लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला जाए आपसे विनम्र निवेदन करता हूं