Friday, 4 July 2025

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी:

दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन
🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*
     *📜 05 जुलाई 2025*
                 *शनिवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* आषाढ़
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी - 19:01 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* स्वाति - 19:51 तक
*🌠पश्चात्-* विशाखा
*💫करण-* तैतिल - 05:47 तक
*💫पश्चात्-* गर
*✨योग-* सिद्ध - 20:35 तक
*✨पश्चात्-* साध्य
*🌅सूर्योदय-* 05:28
*🌄सूर्यास्त-* 19:22
*🌙चन्द्रोदय-* 14:41
*🌛चन्द्रराशि-* तुला - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:57 से 12:53
*🤖राहुकाल-* 08:56 से 10:41
*🎑ऋतु-* वर्षा
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 आषाढ़ सुदी दशमी 19:01 तक पश्चात् एकादशी शुरु , आशा दशमी व्रत , सोमपदा दशमी , वेदारम्भ में अनध्याय , गिरिजा पूजा , पुनर्यात्रा / उल्टा रथ (उड़ीसा ) , गुप्त नवरात्र उत्थापन , मनसा पूजा प्रारम्भ (बं.) , मन्वादि , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 19:52 तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 19:52 तक , कत्ल की रात (मुस्लिम)  , श्री के० करुणाकरण जयन्ती , पुसरला वेंकट सिंधु जन्म दिवस ( पद्मश्री','अर्जुन पुरस्कार' सम्मानित ) , श्री अनुग्रह नारायण सिंह (सिन्हा) पुण्य तिथि , हरियाली दिवस (उत्तराखंड , कामरेड कमला राम नौटियाल के जन्मदिन पर)  व अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता (कोऑपरेटिव) दिवस (जुलाई के पहले शनिवार को)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 आषाढ़ सुदी एकादशी 21:17 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , श्री हरिशयनी एकादशी व्रत (सभी के लिए)।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*अधीत्य चतुरो वेदान्*
   *द्विजो मोहसमन्वितः।*
*पतितात् प्रतिगृह्याथ*
   *खरयोनौ   प्रजायते ॥४६॥*
      ★ महाभारत अनुशासनपर्व १११
*अर्थात् 👉*
    _जो द्विज चारों वेदों का अध्ययन करने के बाद भी मोहवश पतित मनुष्यों से दान लेता है, उसका गदहे की योनि में जन्म होता है॥४६॥_
🌹

*5 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1658 – मुगल शासक औरंगजेब ने अपने बड़े भाई मुराद बख्श को बंदी बनाया।
1811 – वेनेज़ोएला देश को स्वतंत्रता मिली । 16वीं शताब्दी ईसवी के आरंभ से लेकर तीन शताब्दियों तक यह देश स्पेन के अधिकार में रहा।
1841 - थॉमस कुक ने इंग्लैंड में अपना पहला रेलवे भ्रमण की व्यवस्था किया।
1848 - हंगरी के राष्ट्रीय क्रांतिकारी संसद ने काम करना शुरू किया।
1922 - नीदरलैंड में पहला आम चुनाव हुआ।
1924 – ब्राजील के साउ पाउलो में सैन्य विद्रोह हुआ।
1945 – लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में विजय हासिल की।
1947 – भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को ब्रिटिश संसद में प्रस्तुत किया गया जिसे बाद में शाही स्वीकृति मिल गई।
1954 – आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की स्‍थापना हुई।
1954 – बीबीसी ने पहला टेलीविज़न प्रसारण किया। इसकी अवधि 20 मिनट थी और इसे पहले से बनाकर तैयार किया गया था।
1962 – अल्जीरिया के ओरान में हुए नरसंहार में 96 लाेगों की मौत हुई।
1968 – भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची।

1969 - टॉम बोया में केन्याई के विकास मंत्री, की हत्या कर दी गयी।
1975 – 31 साल के अमरीकी टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश विंबलडन की एकल प्रतियोगिता जीतने वाले पहले काले आदमी थे।
1977 - पाकिस्तान की सैनिक क्रान्ति में प्रधानमंत्री भुट्टो सत्ताच्युत एवं गिरफ्तार, वहाँ जनरल जिया उल हक ने सत्ता संभाली।
1981 – राजन महादेवन ने गणित के ‘पाई’ के 31 हजार 811 अंकाें की गणनाकर विश्व रिकार्ड बनाया।
1986 - गुडविल गेम्स मास्को में आयोजित किए गए।
1994 - इस्रायल अधिकृत जेरिको में फ़िलिस्तीनी स्वशासन की औपचारिक शुरुआत।
1996 – स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका का क्लोन बनाया।
1998 – तमिलनाडु में डॉल्फिन सिटी का उद्घाटन हुआ।
1998 – भारत के टैंक विरोधी मिसाइल नाग का परीक्षण हुआ।
1998 - पीट सम्प्रास ने पांचवीं बार विम्बलडन का एकल ख़िताब जीता।
1999 - संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा तालिबान पर प्रतिबंध की घोषणा।
2000 - दुशानबे (कज़ाकिस्तान) में शंघाई -5 देशों का सम्मेलन प्रारम्भ।
2001 - चुनाव में पराजय के बाद बुल्गारिया के प्रधानमंत्री श्वान कोस्तोव ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2002 - काठमांडु में नेपाली कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में बम विस्फोट में 10 व्यक्ति घायल।

2003 - सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निहित होने की घोषणा की।
2004 – इंडोनेशिया में पहला राष्‍ट्रपति चुनाव आयोजित हुआ।
2004 - ग्रीस ने यूरो कप 2004 फ़ुटबाल प्रतियोगिता जीतकर इतिहास बनाया।
2007 - मैक्सिको के दक्षिणी प्रान्त ट्यूबला में हुए भू-स्खलन से 60 लोगों की मृत्यु।
2007 - ईरान ने अपने विवादास्पद परमाणु मुद्दे को सुलझाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण क़दम बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
2008 - नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया।
2009 – स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने एंडी रोडिक को हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम किया।
2013 – इराक की राजधानी बगदाद के एक मस्जिद पर हुये बम हमले में 15 लोगों की मौत हुई।
2015 - 7 वीं महिला "फुटबॉल विश्व कप: वैंकूवर में संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान को 5-2 से हराया।
2019 - अफ्रीका के मुस्लिम देश ट्यूनीसिया ने महिलाओं के चेहरे को ढंकने वाले नकाब के पहनने पर रोक लगा दी। ट्यूनीसिया ने यह कदम आतंकी हमलों से सुरक्षा के मद्देनजर उठाया।
2019 - टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) पहला और एकमात्र भारतीय विनिर्माण संयंत्र बना , जिसे वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के प्रतिष्ठित लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया।
2020 - उ. प्र. के गाजियाबाद जिले में मोमबत्‍ती कारखाने में विस्‍फोट से 7 लोगों की जान गई व कई अन्‍य घायल हुए।
2020 - उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुकरैल वन में 'मिशन वृक्षारोपण-2020' का शुभारम्भ किया जिसके तहत पूरे प्रदेश में एक दिन में रिकार्ड 25 करोड़ पौधे लगाए गए।
2020 - शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।
2021 - केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पठन-पाठन में दक्षता और संख्‍यात्‍मक कौशल की समझ के लिए - निपुण भारत का उद्घाटन किया।
2022 - दुनिया के सबसे शक्तिशाली पार्टिकल कोलाइडर, लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (LHC) ने ऊर्जा के स्तर पर प्रोटॉनों को एक दूसरे में तोड़ना शुरू कर दिया।
2022 - अमेरिका के इंडियाना में पार्टी के दौरान फायरिंग में 3 लोगों की मौत व पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया सिटी में फायरिंग में दो पुलिसवालों को गोली लगी।
2022 - डॉ. जितेंद्र सिंह ने अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में लोक प्रशासन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार की स्थापना की घोषणा की।
2023 - हरित हाइड्रोजन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ।
2023 - मेटा ने इंस्टाग्राम का नया सार्वजनिक वार्तालाप ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया।
2023 - अब तक का सबसे गर्म वैश्विक तापमान दर्ज किया गया - लगातार तीसरे दिन औसत वैश्विक तापमान 17.18 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
2024 - दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च हुई।
2024 -  भारतीय सेना को मिलीं 35 हजार एके-203 राइफलें।

*5 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉*

1901 - बी. एन. सरकार - प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्माता और न्यू थियेटर्स, कलकत्ता के संस्थापक थे।
1918 - के० करुणाकरण - केरल के पूर्व मुख्यमंत्री।
1920 - सचिन नाग - प्रसिद्ध भारतीय तैराक थे।
1931 - शरद पगारे - हिंदी साहित्य के जाने-माने लेखकों में से एक ।
1946- असग़र वजाहत, प्राध्यापक और रचनाकार।
1946 - रामविलास पासवान - लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष थे।
1947 - डॉ लालजी सिंह हैदराबाद स्थित 'कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र' के भूतपूर्व निदेशक थे।
1949 - अभय आष्टेकर - भारतीय वैज्ञानिक (कन्फर्म नहीं)।
1956- ज्योति खरे, समकालीन कवि एवं लेखक।
1960 - राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी थे।
1995 - पी. वी. सिंधु - भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ।

*5 जुलाई को हुए निधन👉*

1877 - तोरु दत्त - अंग्रेज़ी भाषा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभासम्पन्न कवयित्री।
1920 - मैक्स क्लिंजर चित्रकला, शिल्पकला और एचिंग कला में निष्णात्‌ जर्मन कलाकार।
1957 - अनुग्रह नारायण सिन्हा - भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता।
2021 - रिचर्ड डोनर एक अमेरिकी फिल्म निर्माता थे।
2021 - मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी की 84 वर्ष की उम्र में निधन हुआ।
2022 - स्वतंत्रता सेनानी पी गोपीनाथन नायर का 100 साल की उम्र में निधन हुआ।
2023 - स्पेनिश साइकिल सवार आन्द्रेस ओलिवा (74) का निधन हुआ।
2023 - चीनी-अमेरिकी गायिका, गीतकार और अभिनेत्री फ़ेरेन "कोको" ली (48) का निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी रॉक संगीतकार जॉर्ज टाइन्डल टिकनर (76) का निधन हुआ।
2024 - ब्रिटिश अभिनेत्री यवोन फर्नेक्स [स्कैचर्ड] का 98 वर्ष की आयु में निधन।

*5 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री के० करुणाकरण जयन्ती।
🔅 पुसरला वेंकट सिंधु जन्म दिवस ( पद्मश्री','अर्जुन पुरस्कार' सम्मानित )।
🔅 श्री अनुग्रह नारायण सिंह (सिन्हा) पुण्य तिथि।
🔅 हरियाली दिवस (उत्तराखंड , कामरेड कमला राम नौटियाल के जन्मदिन पर)।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता (कोऑपरेटिव ) दिवस (जुलाई के पहले शनिवार को)।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
      *आज का राशिफल*
*05 जुलाई 2025 , शनिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। घर में किसी बड़े की सलाह लें। कार्यालय या घर का कामकाज ज्यादा होने से आपको थोड़ी थकान हो सकती है लेकिन किसी साथी की मदद लेने से काम जल्द पूरे हो जायेंगे। अनावश्यक धन व्यय होने की हल्की सी चिंता रहेगी। इस राशि के विद्यार्थियों के लिये दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपका प्रेम जीवनसाथी के लिए सुखदायक होगा व दाम्पत्य जीवन मे आ रही परेशानियां दूर होगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से सम्पर्क हो सकता है जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। आपके रूके हुए काम पूरे हो जायेंगे। अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर सकते हैं, जिसका पूरा फायदा आपको मिलेगा। इस राशि के नौकरी कर रहे लोग की आय में बढ़ोतरी होगी। अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए अपने दोस्तों के साथ फोन पर बात करेंगे कारोबार में आ रही सभी दिक्कतें दूर होंगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपका तनाव काफी हद तक ख़त्म हो जायेगा। आपको पैसे कमाने के कई नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें शोहरत और पहचान भी मिलेगी। लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाएं रखेगी। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। घर में बच्चो की खिलखिलाहट से खुशी का माहौल बना रहेगा। नये करोबार की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने बड़ों की राय जरूर लें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका आत्मविश्वास उच्च रहेगा। सामाजिक कामकाज में आपका मन लग सकता है। आपके साथ कारोबार करने वाले लोग आपके सुझाव से प्रभावित हो सकते हैं। तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। संतुलित भोजन करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं। बिजनेस कार्य में किसी सहयोगी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। खेलते समय बच्चों का ख्याल रखें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप कुछ नया करने की सोचेंगे। लोगों के बीच आप अपनी वाणी का जादू चला सकते हैं। साथ ही अगर आप सूझ-बूझ से काम लेंगे, तो अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आप जीतोड़ मेहनत के बल पर अपने उद्देश्य को हासिल कर लेंगे। आपको संतान का सुख प्राप्त होगा। धैर्य पूर्वक किया गया विचार फलदायी रहेगा। परिवार की मदद मिलने से सफलता आपके कदम चूमेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। सेहत के लिहाज से सब अच्छा रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रह सकते हैं। बच्चों के साथ आपका समय बेहतर बीतेगा। धन संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी। नए लोगों से बात करने से आपको काफी फायदा भी हो सकता है। धर्म कर्म में विश्वास और ज्यादा बढेगा । कुछ कठिन परिस्तिथियां सामने आ सकती है। कारोबार में आपको फायदा होने की संभावना है दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको किसी रिश्तेदार से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपके विवाहित जीवन में आ रही परेशानीया समाप्त हो जाएंगी। किसी बात को लेकर बड़ी बहन से कहासुनी हो सकती है, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा। कुछ ऐसे लोगों से बात होगी, जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार होंगे। लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है। आप अपनी कमियों को निखारने का प्रयास कर सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे, लोगों को किसी अच्छी कपनी से इंटरव्यू के लिए मेल आ सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। किसी भी नए ऑफर के लिए आपको तैयार रहना चाहिए, जो अचानक मिल सकता है। कार्यस्थल पर चीजें आपके अनुसार रहने की संभावना है। सामाजिक कामों को करने में आप सफल रहेंगे, इससे आपका नाम और रुतबा भी बढ़ेगा। जो लोग विवाहित हैं, वह शाम को साथ में डीनर करने का प्लान बनायेंगे। आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन धार्मिक गतिविधियों में अधिक बीत सकता है। अगर आप कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने की संभावना है। आपको अपनी चीजों को संभालकर रखना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के नाम पर कुछ निवेश कर सकते, जो कि आगे चलकर बहुत अच्छा साबित होगा। शाम को बच्चों के साथ समय बितायेंगे, इससे बच्चे खुश होंगे। ईमानदारी से किये गये कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। माता पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कुछ नया सीखने का मौका आपको मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इस मामले में वरिष्ठ से आपका सहयोग मिलेगा। महिलाओं को दिनभर के कामों के बाद शाम को थोड़ी थकावट महसूस हो सकती है, अपनी सेहत का ख्याल रखें। बच्चों को घर के बडो से कोई सलाह मिल सकती है। करोबारियों को नयी योजना बनाने से फायदा होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। माता-पिता आपकी सफलता से खुश होंगे। किसी पुराने मित्र से सम्पर्क बनेगा। सुबह योग करने से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। शेयर बाजार, लॉटरी आदि में पैसा लगाने से बचे, क्योंकि इसमें आपको हानि हो सकती है। कार्यालय मीटिंग के दौरान आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से बात होगी, जो आगे चलकर कोई बड़ा फायदा करा सकता है। मेडिकल के छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप व्यावहारिक रहेंगे। जो लोग कंट्रक्शन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा कोंट्रेक्ट मिल सकता है। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलने के योग है। मेहनत से काम करने पर करियर में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन सफलता मिलने पर विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं। अगर आपके मन में किसी तरह का गिला-शिकवा है तो उसे अपने प्रेमी को जरूर बताएं इससे सब ठीक हो जायेगा। भाई बहन के साथ समय बिताने से अच्छा महसूस होगा। लम्बे समय से रूके हुए काम में सफलता प्राप्त होगी।

.                   *जय श्री राम*

*शनिवार, 05 जुलाई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी

🔸त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अर्जेंटीना रवाना हुए PM मोदी

🔸केंद्र सरकार ने किया वक्फ कानून का नया नियम नोटिफाई, अब हर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

🔸गुजरात से बड़ी कार्रवाई: 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां

🔸'भारत अपनी शर्तों पर चर्चा करता है', ट्रंप के टैरिफ की डेडलाइन पर बोले पीयूष गोयल

🔸हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र! कांग्रेस चाहती है सरकार भारत-चीन संबंधों पर करे चर्चा

🔸मिशन पर गया था, लौटा नहीं… ईरान हमले के बाद B-2 बॉम्बर लापता! US में सन्नाटा

🔸‘भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे’, सीएम फडणवीस ने मनसे को दी चेतावनी, FIR हुई दर्ज

🔸Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला, कीव में घुसे 550 ड्रोन; 11 मिसाइलों से कई ठिकाने तबाह

🔸Amit Shah Gujarat Visit: आज देश को मिलेगी पहली राष्ट्रीय सहकारी यूनिवर्सिटी, शाह रखेंगे नींव

🔸ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का एमपी सरकार से सवाल:13% पद होल्ड हैं, इन पर नियुक्तियों में क्या दिक्कत है; मुख्य सचिव से एफिडेविट मांगा

🔸सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो:भाजपा बोली- ये घिनौनी हरकत, महिलाओं का अपमान; कांग्रेस कल से बिहार की महिलाओं को बांटेगी

🔸हिमाचल प्रदेश में NIA की रेड:रातों-रात करोड़पति बना कम्युनिकेशन सेंटर मालिक हिरासत में, खालिस्तानी फंडिंग का शक

🔸DGCA ने मार्च में एअर इंडिया एक्सप्रेस को फटकारा था:एयरलाइन ने फर्जी A320 के इंजन कंपोनेंट्स नहीं बदले थे और फर्जी रिपोर्ट बनाई थी

🔸केरल में फिर उभरा निपाह वायरस: मलप्पुरम और पलक्कड़ में दो मामले, तीन जिलों में अलर्ट

🔸Weather Report: अगले 2 दिन होगी भारी बारिश… IMD ने जारी किया अलर्ट, केदारनाथ यात्रा रोकी, हिमाचल में अब तक 37 की मौत

🔸मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज की, वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

🔹गुकेश से हारने के बाद कार्लसन के बदले तेवर, पहले कहा कमजोर खिलाड़ी, अब बोले- 'खेलने में मजा नहीं आ रहा'

🔹इंग्लैंड को 407 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की ठोस शुरुआत, 244 रनों की हुई बढ़त

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                          जय हो🙏

Thursday, 3 July 2025

मिलावटी पनीर और खोवे से सावधान

 सावधान रहें मिलावट खोरों से,आपकी सेहत से कर रहे खिलवाड़

🔥🔥🔥🔥🔥🔥
पनीर और खोवे में बहुत मिलावट हो रही है समझ में लोगों को यह नहीं आता की 300 से 350 रूपए से कम में पनीर मिल कैसे सकता है। यदि कम में मिल रहा है तो जरूर वह पनीर नहीं है।4 से 4.5 ली दूध में एक किलो पनीर बनता है अब लागत जोड़ लीजिए और समझ जाइए

शाम की बड़ी खबरें

 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................


➡बुलंदशहर-संदिग्ध हालत में तहसील में एक कर्मी की मौत, तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी की हुई मौत, नायब तहसीलदार के कार्यालय के बाहर मिला शव, सफाई कर्मी के रूप में तैनात था 30 वर्षीय रोहित, तहसीलदार समेत अन्य तहसीलकर्मी मौके पर मौजूद, बुलंदशहर की खुर्जा तहसील का मामला


➡ललितपुर-अवैध तमंचा लहराते डांस करते युवक गिरफ्तार, 2 युवकों से 2 अवैध तमंचा, 3 कारतूस बरामद, गांव में दहशतगर्दी फैलाने के लिए रखे थे तमंचा, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र खांदी गांव का मामला


➡लखनऊ-जून में आबकारी विभाग को 4458.22 करोड़ का राजस्व, लगभग 98.8 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करने में सफलता ,जून 2025 में 4458.22 करोड़ का राजस्व-नितिन अग्रवाल, अवैध शराब के निर्माण में कुल 29,784 मुकदमे हुए दर्ज, 7.72 लाख लीटर अवैध शराब की बरामद-नितिन अग्रवाल, अवैध शराब के कारोबार में 5,559 लोगों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी में 35 वाहन जब्त किए गए


➡लखनऊ-मुड़िया पूर्णिमा मेला पर 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन, यात्रियों सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए-दयाशंकर सिंह , कल से मथुरा में शुरू हो रहा हैं मुड़िया पूर्णिमा मेला, आगरा क्षेत्र से 250 बसें,अलीगढ़ क्षेत्र से 150 बसों का संचालन, गाजियाबाद क्षेत्र से 150 बसें, मेरठ क्षेत्र से 100 बसें चलेंगी, इटावा क्षेत्र से 150 बसें मुरादाबाद क्षेत्र से 100 बसें चलेंगी


➡लखनऊ-पुरुषोत्तम राम फूड इंडस्ट्री लोगों के लिए बनी खतरा, फैक्ट्री के केमिकल युक्त पानी से बीमार हो रही गायें, चिमनी के जहरीले धुएं से सांस की बीमारियों का खतरा, फैक्ट्री के प्रदूषण के बीच जीना दूभर हुआ- ग्रामीण, शिकायत पर भारत समाचार की टीम मौके पर पहुंची, 9 जून को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया था निरीक्षण, फैक्ट्री को सुधार के लिए 1 हफ्ते की मिली थी मोहलत, फैक्ट्री पर 9 जून से रोजाना 15.625 रुपये का जुर्माना , कोई सुधार न होने पर फैक्ट्री पर कार्रवाई की तैयारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने कार्रवाई की शासन को भेजी फाइल, बीकेटी के पहाड़पुर में है पुरुषोत्तम राम फूड इंडस्ट्री


➡लखनऊ-2 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया, थाना माल पुलिस ने 3 बाइकें, 1 स्कूटी बरामद, बाइक चोर इरफान और शादाब अरेस्ट किए गए, गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ 5 केस दर्ज, आरोपी शादाब के खिलाफ 4 मुकदमे पहले से दर्ज 


➡लखनऊ -प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का कांग्रेस ने किया विरोध, अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरे, बेगम महल पार्क से डीएम कार्यालय तक निकाला मार्च, हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, सरकार प्रदेश में शराब की दुकानें खुलवा रही है, दूसरी तरफ बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ हो रहा, हमारी मांग है सरकार अपना फैसला वापस ले


➡ग्रेटर नोएडा -भारत समाचार की मुहिम का दिखा असर, फूड विभाग के अफसर अब फील्ड पर आ रहे नज़र ,  पनीर को लेकर फूड विभाग ने चलाया अभियान, फूड विभाग की 3 टीम कर रही है छापेमारी, एक साल में 500 KG पनीर को नष्ट कराया, एक साल में पनीर के 150 सैंपल लिए गए , 150 सैंपल में से 89 सैंपल फेल पाए गए, एक साल में 62 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया 


➡बिजनौर-दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, प्रेम प्रसंग के मामले में मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, रेस्टोरेंट में प्रेमी कपल गया था मिलने , लड़की का भाई भी रेस्टोरेंट पहुंच गया , रेस्टोरेंट मालिक,लड़की के भाई में कहासुनी, कहासुनी के बाद लड़की के भाई से मारपीट, थाना चांदपुर के ढाली बाजार का मामला


➡लखनऊ-पुलिस मुख्यालय लखनऊ को मेटा ने भेजा अलर्ट, डीजीपी के निर्देश पर 15 मिनट में पहुंची पुलिस, मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई गई, ढाई सालों में 1100 से अधिक लोगों की बचाई जान , आजमगढ़ के युवक ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट, प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाने जा रहा था युवक, मेटा ने DGP मुख्यालय को ई-मेल ये किया था अलर्ट


➡मुजफ्फरनगर -निर्माणधीन लिंटर गिरने से हड़कंप, लिंटर के नीचे दबने से 2 मजदूर घायल, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मजदूरों को निकाला, घायल मजदूरों को मेरठ हायर सेंटर किया रेफर, निर्माणधीन मकान की दीवार धंसने से हुआ हादसा, रतनपुरी क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाडा का मामला


➡गोंडा -लखनऊ रोड पर बाइक से स्टंट करने का मामला, स्टंट करने वाले युवक से भराया गया माफी नामा , 2000 रुपये का चालान कर गाड़ी की गई सीज, करनैलगंज के जद्दोपुर गांव का स्टंटमैन दिवाकर, यातायात नियमों के उल्लंघन में की गई कार्रवाई


➡बरेली-स्मैक तस्कर आदेश तिवारी की मौत का मामला, मृतक के परिजनों SOG, पुलिस पर लगाया आरोप, SOG, स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, पिटाई से हुई जेल में आदेश तिवारी की मौत-परिजन, परिवार ने खेत बेचकर दिए थे SOG को 10 लाख रुपए, इज्जतनगर पुलिस,SOG की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया था, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर में स्थित है जिला जेल 


➡मुरादाबाद -शराब कारोबारी चड्ढा ग्रुप के कई लोगों पर केस, गुरजीत सिंह चड्ढा, हरवीर सिंह चड्ढा पर केस दर्ज, तमन्ना चड्ढा और जसप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज, कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हुआ दर्ज, सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया, गोपाल मिश्रा ने धोखाधड़ी में दर्ज कराया मुकदमा, फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने का है आरोप, सिविल लाइन थाने में आधा दर्जन धाराओं केस दर्ज 


➡रायबरेली-गल्ला व्यवसायी की हत्या का मामला, सपा के प्रदेश अध्यक्ष मृतक के घर पहुंचे, श्यामलाल पाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की, श्यामलाल पाल ने सरकार पर साधा निशाना, अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, मृतक की पत्नी का एम्स में इलाज जारी, खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव की घटना 


➡आगरा -नगर निगम की पार्किंग में मारपीट, पार्किंग शुल्क मांगने पर भड़का कार स्वामी, कार स्वामी ने पार्किंग कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कार स्वामी और पार्किंग कर्मचारी में मारपीट, तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी, हरिपर्वत पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची थाने 


➡लखीमपुर-खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का हंटर, प्रशासन ने 15 दुकानों के लाइसेंस रद्द किया, 13 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए, 25 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस, कृषि विभाग की टीमों ने मारे 300 छापे, छापेमारी के दौरान लिए गए 70 नमूने, खाद का अवैध भंडारण मिलने पर गोदाम सीज, कालाबाजारी कर खाद बेंच रहे व्यक्ति पर केस दर्ज


➡हाथरस -पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ रह रही पत्नी, उसके प्रेमी पर हमला, पति ने दोस्तों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला, हमले में पत्नी की मौत, प्रेमी व एक अन्य युवक घायल, पत्नी को मौत के घाट उतार कर पति मौके से फरार, थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के नगला कली की घटना


➡सहारनपुर-2 शातिर नशा तस्करों को ANTF ने अरेस्ट किया, तस्करों की पहचान संगीता देवी,धीरज के रूप में हुई, विश्वकर्मा चौक के पास रेलवे ब्रिज से हुई गिरफ्तारी, कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई

➡️अयोध्या।हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। सूचना पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।

 इनायतनगर थानाक्षेत्र के भदोखरा पूरे पासिन गांव निवासी मंशाराम पुत्र महावीर की सेवरा मोड़ के पास पंचर की दुकान है। गुरुवार करीब 11 बजे वह दुकान का सामान लेने साइकिल से कुचेरा बाजार जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के पर परसन मिश्र गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर संख्या आरजे 05 जीसी 8445 ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है।


➡️ अयोध्या।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उoप्रओ के पत्र संo एफएसडीए/ अभिo/2025-26/3065 दिनांक 02.07.2025 के अनुपालन में आज दिनांक 03.07.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)II मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में विभागीय प्रवर्तन दल ने 5 पनीर निर्माताओं/ विक्रेताओं पर छापे मारकर पनीर के 5 नमूने लिए। आम जनमानस को शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गये विशेष अभियान के अंतर्गत टीम ने (1) यादव डेरी, सोहावल चौराहा, 

(2) मधुर मिलन स्वीट्स, बेकर एण्ड फ़ास्ट फ़ूड, सोहावल चौराहा

(3) अरफ़ात डेरी फतेहगंज 

(4) रामा डेरी फतेहगंज 

और (5) पराग डेरी, अयोध्या से पनीर के एक एक नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। अरफ़ात डेरी पर संदिग्ध गुणवत्ता का 109 किलो पनीर मूल्य रु

37000 तथा रामा डेरी पर 25 किलो पनीर मूल्य रु 7000/-  कराया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अभियोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। प्रवर्तन दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर फ़ूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किये गये तथा सम्बंधित जानकारियों के विषय में स्टीकर भी चस्पा कराये गये। प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री संतोष साहू, श्री अजय सोनी, श्री अनूप सिंह, श्री जयदीप मौर्य एवं श्रीमती सुमित चौधरी सम्मिलित रहे।

➡️ अयोध्या।रुदौली वन क्षेत्र कार्यालय में तैनात वन दारोगा सुख राम का ह्रदयाघात से निधन,रुदौली वन रेंज में लगभग दो वर्षों से थे तैनात,वन कर्मियों में शोक की लहर।


➡️ अयोध्या। 03 जुलाई 2025 (सू0वि0) :- जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में जन सुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मंशा अनुरूप,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं शिकायतकर्ता को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर,अपर जिलाधिकारी एल/ए,उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।


Wednesday, 2 July 2025

अमानीगंज के कोटिया फीडर पर ट्रांसफार्मर मरम्मत का चल रहा कार्य

 


कोटिया फीडर की सप्लाई चरमराई, 48 घंटो से ग्रामीणों को करना पड़ रहा समस्या का सामना, धान की फसल हो रही बर्बाद


अमानीगंज -अयोध्या।अयोध्या जिले के कोटिया फीडर की सप्लाई 48 घंटो से चरमरा गई है, जिससे विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। पिछले 48 घंटों से जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर ना लगने के कारण समस्या और भी बढ़ गई है।

विद्युत व्यवस्था चरमराने से किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि बिजली न होने के कारण धान की रोपाई करना दूभर हो गया है। और वे अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी फसल सूखने की कगार पर है।

विद्युत व्यवस्था चरमराने से जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी की समस्या हो रही है, और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने से उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए और विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक उनकी समस्याएं दूर नहीं होंगी।

लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें और विद्युत व्यवस्था में सुधार करें। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जब इस संबंध में एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक कटिया कनेक्शन चलता रहेगा तब तक विद्युत विभाग में सुधार नहीं आएगा और कहा जब मैं कार्रवाई करता हूं तो विधायक जी का फोन आ जाता है इसी वजह से सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है।

कैप्टन राजेश तिवारी बने अयोध्या मंडल के डिविजनल चेयरमैन

 इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी 2025-26 की घोषणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल महासचिव श्री दीपक बजाज कोषाध्यक्ष श्री अवधेश अग्रवाल चयनित हुए ।

कैप्टेन राजेश कुमार तिवारी जो जनपद बाराबंकी के विगत दो वर्षों से चेयरमैन रहे उनको अयोध्या मंडल का डिविजनल चेयरमैन नियुक्त किया गया है । 

अब उनको बाराबंकी सहित अयोध्या अमेठी सुल्तानपुर जनपदों में एसोसिएशन की गतिविधियों को बढ़ाने एवं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों के विकास में सहयोग करना होगा ।

श्री तिवारी ने अयोध्या के नव नियुक्त चेयरमैन श्री सुमित जायसवाल बाराबंकी से श्री विधु गुप्ता एवं अमेठी से श्री हेमंत विक्रम सिंह जी के सहयोग से अयोध्या डिवीज़न में उद्योगों के उन्नयन में निरंतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया


देर शाम की बड़ी खबरें

 शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................


➡लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, सरकारी स्कूलों को मर्ज किए जाने पर दी प्रतिक्रिया, यह फैसला स्पष्ट तौर पर अनुचित, गै़र-ज़रूरी, ये फैसला गरीब-विरोधी प्रतीत होता है, सरकार इसे व्यापक हित में तुरन्त वापस लें, BSP सरकार बनने पर इस फैसले को रद्द करेंगे, यहां प्रदेश में पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी, ‘यूपी सरकार गरीबों के हित में सहानुभूतिपूर्वक विचार करे’


➡लखनऊ-कपड़ा करोबारी,पत्नी और बेटी का सुसाइड मामला, पुलिस ने आरोपी साढू,साली को गिरफ्तार किया, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेजा 


लखनऊ -यूपी STF और FSDA की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एसटीएफ और FSDA ने किराना दुकान में छापेमारी की , छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, बुद्धेश्वर चौराहे पर श्री हरी एजेंसी पर मारा छापा, 3 लोगों से 1.20 करोड़ के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद


लखनऊ-नगर निगम जोन-3 में ट्रेड लाइसेंस को लेकर अभियान, जानकीपुरम में शराब की दुकानों पर की गई कार्रवाई, बिना ट्रेड लाइसेंस संचालित दुकानों के खिलाफ अभियान, विशेष रूप से शराब की दुकानों को चिन्हित कर जांच की, वैध लाइसेंस न मिलने पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया


➡हापुड़ - होटल में हादसे में युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो मुस्लिम युवकों पर लगाया हत्या का आरोप, बुलंदशहर जिले के ही रहने वाले हैं दोनों आरोपी, पुरानी रंजिश, प्रेम कहानी में हत्या की आशंका,एक्सीडेंट नहीं साजिश के तहत की गई हत्या- परिजन,बुलंदशहर जिले का ही रहने वाला है मृतक अजीतपाल, प्रेमिका के बर्थडे पर होटल में आया था मृतक अजीतपाल, मौत से पहले होटल में साथ घूमते नजर आए थे दोनों , हादसे के बाद से फरार गाड़ी चालक पुलिस की पकड़ से दूर,पुलिस ने 24 घंटे बाद भी दर्ज नहीं किया केस, थाना बाबूगढ़ के राजा जी होटल का मामला


➡देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक तैयारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार की गई है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और राज्य में व्यापक निगरानी अभियान चलाया जाएगा। किसी भी लापरवाही पर 2 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी आस्था और श्रद्धा की यात्रा है, और हर साल लगभग 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और रास्ते में सभी दुकानों पर खाना शुद्ध होना चाहिए।


➡लखनऊ: शोभित, उसकी पत्नी सुचिता और बेटी की आत्महत्या के मामले में बड़े भाई ने FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि शोभित के साढ़ू और साली ने ससुराल पक्ष की संपत्ति और रकम हड़पने के लिए यह कदम उठाया था। सुसाइड नोट में शोभित ने इन दोनों पर आरोप लगाए थे, जिसमें एक संपत्ति पर लोन का भी जिक्र था। चौक कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


➡जौनपुर: दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई, जहां एक दर्जन से ज्यादा यात्री बस में सवार थे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


➡सहारनपुर: सहारनपुर में पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई, जिसमें 11 कुंटल मिलावटी पनीर पकड़ी गई। कर्मचारियों द्वारा बड़ी मात्रा में पनीर गायब कराए जाने का मामला सामने आया है, और अधिकारियों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।


➡चित्रकूट: ठेकेदार द्वारा मजदूरी देने में बेईमानी करने का आरोप सुपर्वाइजर सोनू ने लगाया है। एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों ने एसपी से गुहार लगाई है, जो मऊ ब्लॉक के सरकारी बिल्डिंग में काम कर रहे थे।


➡पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि बीजेपी ने जो कहा, उसे किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सच्चे देशभक्त हैं और पार्टी का राष्ट्रहित सबसे ऊपर है।


➡श्रावस्ती: जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम और एसपी के नेतृत्व में इकौना पहुंचे और खांवा पोखर गांव में कर्बला का निरीक्षण किया। इस साल खांवा पोखर में ताजिया दफनाई जाएंगी, क्योंकि लंबे समय से कर्बला को लेकर विवाद चल रहा था।


➡शाहजहांपुर: शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज से अभद्रता का मामला सामने आया है। दबंग गार्ड ने मरीज को ओपीडी से बाहर निकाल दिया था, जबकि मरीजों द्वारा लाइन तोड़ने का विरोध किया जा रहा था। मामले का वीडियो वायरल हुआ है, और पुलिस जांच में जुटी है।


➡श्रावस्ती: बाइक और साइकिल सवार के बीच हुई टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में हुई, और पुलिस ने बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।


➡प्रतापगढ़: स्कूल बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली देहात के सुखपाल नगर में हुई। बाइक सवार पुरुष और महिला की मौत हो गई है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


➡बिजनौर: सांसद चंद्रशेखर आजाद को मारने की धमकी दी गई है। 10 दिन के अंदर उन्हें मारने की धमकी दी गई है, और पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


➡चित्रकूट: मानिकपुर काली घाटी में एक ट्रक पलट गया, जिससे घाटी के चौड़ीकरण का काम प्रभावित हो रहा है। PWD और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हादसे हो रहे हैं, और बारिश के कारण निर्माण कार्य भी धीमा हो गया है।


➡वाराणसी: सावन की तैयारियां तेज हो गई हैं, और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिसमें सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस और स्पेशल कमांडो टीम सुरक्षा में तैनात रहेंगी।


➡दिल्ली: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कांग्रेस और सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नाम बताने में क्या दिक्कत है और हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाया जा रहा है।


➡बलिया: बलिया में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, और नशे में पति मारपीट करता था, जिसके कारण विवाहिता ने यह कदम उठाया।


➡पीलीभीत: महिला अस्पताल की लिफ्ट में खराबी आने से 10 अफसर लिफ्ट में फंस गए। CMO, DFO और चिकित्सा अधीक्षक सहित अफसर अस्पताल के निरीक्षण के लिए जा रहे थे, लेकिन अचानक लिफ्ट बंद हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।


➡नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने यमुना नदी में आने वाली बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाढ़ संभावित इलाकों में राहत बचाव कार्यों के लिए रणनीति तैयार की गई है और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 20 सोकिंग मशीनें डूबे क्षेत्रों में तैनात रहेंगी।


➡देहरादून: धामी कैबिनेट ने तीन प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। इनमें रेशम विभाग के प्रस्ताव, आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रस्ताव और PWD से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। कोकून की MSP भी तय की गई है, जिसमें A ग्रेड की कीमत 440 रुपये, B ग्रेड की कीमत 370-395 रुपये और C ग्रेड की कीमत 280-290 रुपये तय की गई है।


➡सिद्धार्थनगर: VDO लवकुश प्रसाद को ट्रांसफर के बावजूद पुराने कार्यभार से मुक्त नहीं किया गया है। पंचायतों के कामकाज ठप हो गए हैं और प्रधान ने अधिकारियों से शिकायत की है।


➡इटावा-व्यक्ति का पेड़ पर लटका मिला शव, गांव के बाहर मन्दिर के पीछे मिला शव, थाना चकरनगर क्षेत्र की घटना 


➡अमेठी -भारत समाचार खबर की खबर असर, चोरी के शक में 3 लोगों के साथ बर्बरता का मामला, चोरी के शक में 4 पुलिस कर्मियों ने की थी बर्बरता, परिजनों ने सांसद किशोरी लाल शर्मा से की थी शिकायत, एसपी ने मामले में दो सिपाहियों को किया निलंबित, दो सिपाहियों के जांच के लिए एएसपी को दिए आदेश, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का मामला


➡नोएडा -फर्जी मार्कशीट,डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा, सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो लोग गिरफ्तार, छापेमारी कर मौके से 66 फर्जी मार्कशीट बरामद, 2 लग्जरी कार, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन भी बरामद, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किए बरामद, विभिन्न राज्यों के बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाते थे, विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट, डिग्री बनाते थे, डेढ़ साल से सेक्टर-1 के कमर्शियल ऑफिस में खेल , 80 हजार से 2 लाख तक ग्राहकों से वसूलता था गिरोह, थाना फेज 1 पुलिस के द्वारा गिरोह का किया खुलासा


➡लखीमपुर खीरी में खाद के लिए भयंकर मारामारी, एक बोरी खाद के लिए किसान घंटों लाइन लग रहे, घंटों लाइन लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही, लखीमपुर के महेवागंज का वीडियो वायरल हुआ , खाद वितरण को लेकर समिति पर पुलिस बुलानी पड़ी, खाद के लिए मारामारी,कई समितियां बंद बताई जा रही


➡कानपुर नगर-संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव, होटल के कमरे में व्यक्ति का मिला शव, कानपुर के हरबंश मोहाल क्षेत्र का मामला


➡संभल-मुहर्रम पर पुलिस की सख़्ती, नई गाइडलाइन जारी, 10 फीट से ऊंचे नहीं होंगे ताजिये, जुलूस सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही निकलेगा, नाबालिग बच्चों के अलम व ताज़िए उठाने पर प्रतिबंध, कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन


➡औरैया-नाराज परिजन और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हादसे के कई घंटे बाद कार्रवाई नहीं होने पर हंगामा, पुलिस, प्रशासन के लोग परिजनों को मनाने में जुटे, फफूंद से ककोर संपर्क मार्ग जाम कर लोग कर रहे प्रदर्शन, हादसे में युवक की हुई मौत,परिजनों को प्रदर्शन, फफूंद थाना क्षेत्र के माखनपुर का मामला


➡बांदा-क्रिकेटर योगेश तिवारी को मिली धमकी, योगेश को भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा भारी, प्रधान व उसके गुर्गों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार, योगेश तिवारी ने भ्रष्टाचार को उजागर किया था , ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने दी धमकी, पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, कमसिन थाना क्षेत्र के अमलोखर का मामला


➡गोरखपुर-सपा सांसद डिंपल यादव का बयान, बीजेपी ने सभी को निराश किया, ‘महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया’, बीजेपी ने जो वादे किए उसे पूरे नहीं किए


➡गोंडा -कर्नलगंज में मेन रोड पर धड़ल्ले से कट रहे पेड़, पावर हाउस सटी जमीन के काटे जा रहे पेड़, जिस जमीन पर लगे पेड़ वो जलमग्न तालाब, पुलिस, वन विभाग दोनों को जानकारी नहीं, पेड़ों की कटान का कोई परमिट भी नहीं, थाने से महज चंद कदम दूर पर पावर हॉउस

------------------------------------------------------------------------

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...