Sunday, 26 September 2021

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर अवध कांसट्रेक्शन एसोसिएशन ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

 अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन नगर निगम अयोध्या द्वारा 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन एसोसिएशन के महामंत्री विजय पाण्डेय व अध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या विशाल सिंह को दिया गया।।


जिसमें प्रमुख मांग निर्माण कार्य में जो जमानत धनराशि 5 वर्ष तक रोकी जाती है और रखरखाव का कोई भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जाता तो इसे 1 वर्ष में अवमुक्त कर दिया जाए अनुबंध गठित होने के उपरांत टेंडर के साथ जमा की गई धनराशि  वापस कर दिया जाए इंटरलॉकिंग व सीसी कार्यों पर 500000 तक टेस्टिंग ना लगाई जाए पंजीकरण नवीनीकरण 3 वर्ष तक कर दिया जाए 3 से अधिक लिए गए कार्यों को ना कराने वाले ठेकेदारों को आगामी निविदा में प्रतिभाग करने से रोका जाए टेंडर प्रक्रिया में 15 परसेंट तक ही निविदा दर स्वीकार किया जाए निविदा के समय धरोहर धनराशि दो परसेंट लिया जाए राज्य वित्त आयोग द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान अविलंब कराया जाए निविदा प्रक्रिया में नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार ही प्रतिभाग कर सकें निलंबित ठेकेदारों को अविलंब बहाल किया जाए तथा ठेकेदार संघ को बैठने के लिए संघ भवन की व्यवस्था की जाए नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या विशाल सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को यथासंभव मदद करने की बात कही है ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से संगठन के उपाध्यक्ष बजरंगी गौतम सचिव राजेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता थे।।

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...