Wednesday, 18 August 2021

शिक्षकों के गले की फांस बना ,कोबिड काल में शिक्षण कार्य

 शिक्षा मंत्री का निर्देश भी जिले के शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य के लिए हुआ है बेसर।शिक्षक कोबिड काल में 8:30 घंटे लगातार अध्यापन कार्य के लिए मजबूर।

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

#अयोध्या। शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु बिद्यालय का समय 8 बजे से सांय 4:30 तक रखा गया है, जिसके अनुसार शिक्षक इतने समय तक कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों के इस समय को लेकर कल शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सदन में बयान दिया कि किसी भी शिक्षक को इतने समय बिद्यालय में ना रोका जाय,जितने समय पहले वह शिक्षण कार्य करते थे उतने समय ही करना है। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई निर्देश देने के कारण प्रधानाचार्य किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे,और आज भी शिक्षकों को पूरा समय बिद्यालय में पठन-पाठन करना पड़ा। देखना यह है कि शिक्षा मंत्री का निर्देश अधिकारियों पर असर करेगा या अधिकारी शिक्षकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहेंगे।नाम ना छापने की शर्त पर कई शिक्षकों ने बताया कि किसी को शुगर है,तो कोई किसी दूसरी समस्या से पीड़ित हैं, पहले हमें कोई समस्या नहीं होती थी, लेकिन कोबिड के स्कूल खुलने पर एक साथ इतने समय बैठने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अब राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की रिपोर्ट पर्याप्त नहीं, उच्च अधिकारियों के बिना नहीं लग पायेगी आख्या

 दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम...